Fact Check: विदेश में हुई पुरानी घटनाओं के वीडियो को शेयर कर किया गया भारत की हालिया घटना होने के दावा

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

सोशल मीडिया पर आए दिन कई फेक और फर्जी एक्सीडेंट की वीडियोज वायरल होती रहती हैं। इसी कड़ी में हाल ही में 2 वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें पहला किसी समुद्र में लगी भारी मशीनरी की भयानक आग का वीडियो है, जबकि दूसरा वीडियो एक कथित विमान दुर्घटना का है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक्सीडेंट वीडियो

इन दोनों वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भारत में घटी हाल की घटना बताया जा रहा है। दरअसल, आग वाले वीडियो में समुद्र में एक मशीनरी दिख रही है और साथ ही रोने और चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। इसके साथ ही वीडियो पर इंस्ट्रागाम यूजर ने लिखा है, “एक और हादसा हो गया पता नहीं कितने जवान शहीद हुए होंगे। जय हिंद।”

वहीं दूसरे वीडियो को भी एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिसमें एक प्लेन समुद्र तट पर क्रैश होता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में लोग उस प्लेन के क्रैश होने के बाद उसकी तरफ भागते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में भी भावुक कर देने वाला म्यूजिक लगा है और साथ ही लिखा है, “एक और हादसा हो गया, पता नहीं कितने लोगों की जान चली गई होगी।”

हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में पाया है कि दोनों ही वीडियो न तो भारत के हैं और न ही हाल-फिलहाल के हैं । दरअसल, जहां आग लगने वाला वीडियो मेक्सिको की एक घटना का है, तो वहीं समुद्र में जहाज गिरने वाला वीडियो यूएस के हैंप्टन बीच का है।

फैक्टचेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब टूडे समाचार ने इन दोनों वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया तो हमें पता लगा कि दोनों ही वीडियो भारत की घटना के नहीं है और ना ही दोनों वीडियो हाल की घटना का है।

दरअसल, पहले वीडियो के कीवर्ड को रिवर्स सर्च करने पर मेक्सिको के अखबार “El Heraldo de México” की 7 जुलाई, 2023 की एक रिपोर्ट पाई गई, जिसमें इस वीडियो का स्क्रीनशॉट भी मिला। इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार पता लगा कि ये घटना मेक्सिको के ‘नोहोच अल्फा प्लेटफॉर्म’ में हुई थी।

वहीं इसके अलावा पहले वीडियो की एक रिपोर्ट “सीएनएन” की खबर में भी पाया गया, जिसकी जानकारी के आधार पर पता लगा कि इस घटना के समय वहां 321 लोग काम कर रहे थे, जिसमें से ज्यादातर को बचा लिया गया था, लेकिन 2 लोगों की जान चली गई थी।

इसके अलावा दूसरी वीडियो में समुद्र तट पर गिरते प्लेन के कीवर्ड्स की रिवर्स सर्च करने पर पाया गया कि ये घटना न्यू हैंपशायर, यूएस के हैंप्टन बीच पर 29 जुलाई, 2023 को हुई थी। इस दौरान पड़ताल में “एसोसिएटेड प्रेस” की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि इस घटना में जो प्लेन समुद्र में गिरा, वो ‘single-engine Piper PA-18’ था।

इतना ही नहीं बल्कि ये भी पता लगा कि इस प्लेन के जरिये किसी कॉन्सर्ट के विज्ञापन का झंडा लहराया जा रहा था। हालांकि ये प्लेन समुद्र तट पर क्रैश हो गया था, लेकिन इस दौरान पायटल की जान बचा ली गई थी। वहीं इसके साथ ही कीवर्ड्स से “एसोसिएटेड प्रेस” के आधिकारिक यूट्यूब चैनल की एक वीडियो भी मिली, जिसमें इस घटना को दिखाया गया था।

ऐसे में टूडे समाचार की पड़ताल से ये साफ हो गया है कि ये दोनों ही घटनाएं पहले की हैं, और साथ ही विदेश की हैं, जिसे महज ज्यादा व्यूज पाने के इरादे से इमोशनल टच के साथ शेयर किया गया है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.