Ola Scooters February Discount: भारत में जिस प्रकार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ी है उसी प्रकार Ola कंपनी ने भी लोगों के बीच इस सेगमेंट में जमकर विश्वास जमाया है तथा अब एक अच्छे मुकाम पर भी पहुंच गई है। इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में सबसे बढ़िया मानें जाते हैं। अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते हुए कंपनी भी समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर देती ही रहती है, ऐसा ही ऑफर February में भी निकल कर आया है, जिसमे आप स्कूटर खरीदने पर 25,000 की अत्यधिक बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से।
केवल इन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिल रहा Valentine ऑफर… अभी 25,000 की छूट प्राप्त करें
16 फरवरी को Ola कंपनी के चेयरमैन Bhavish Aggarwal ने एक बड़ी घोषणा करते हुए ट्वीट किया है और बताया है कि उनके 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 25,000 की छूट दे दी गई है। इन स्कूटर्स में S1 Pro, S1 Air तथा S1 X+ का नाम शामिल है। भाविष ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि आपने मांगा और हमने दिया उन्होंने यह भी बताया की 16 फरवरी से Valentine Day गिफ़्ट का डिस्काउंट शुरू होकर फरवरी के अंत तक मिलेगा। आइए जानते हैं अब डिस्काउंट के पश्चात स्कूटर की कीमतें कितनी हो जाएंगी तथा उनमें कंपनी क्या फीचर्स ऑफर करती हैं।
Ola S1 Pro की डिस्काउंट के पश्चात कीमत तथा फीचर्स
यदि आप Ola S1 Pro खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह स्कूटर आपको इस महीने डिस्काउंट के बाद 1.30 लाख़ रुपए का मिल जाएगा। बात करें इसमें आने वाले फीचर्स की तो इसमें आपको 4 kWh की बैटरी मिल जाती है तथा 120 Km की टॉप स्पीड के साथ 11 kW की मोटर पावर और 195 KM की प्रति चार्ज पर रेंज मिल जाती है।
Ola S1 Air की डिस्काउंटेड कीमत तथा फीचर्स
Ola S1 Air भी कंपनी के तरफ से आने वाला एक काफी अफोर्डेबल स्कूटर है जो अभी डिस्काउंट लगने के बाद आपको मात्र 1.05 लाख का पड़ेगा। वहीं इस स्कूटर में आपको 3 kWh की बैटरी कैपेसिटी के साथ 90 KMPH की टॉप स्पीड मिलती है। इसी के सात यह स्कूटर Hub motor के साथ आता है। बात करें स्कूटर से मिलने वाले रेंज की तो वह 151 Km है।
Ola S1 X+ को घर ला पाएंगे मात्र इतने में, जानें फीचर्स
अगर आप Ola S1 X+ को घर लाने के इच्छुक हैं तो यह स्कूटर आपको मात्र 85,000 में मिल जायेगा। जबकि स्कूटर से आपको 151 Km की शानदार रेंज मिल जाती है साथ ही यह स्कूटर 3 kWh की बैटरी कैपेसिटी, 90 Kmph की टॉप स्पीड और 6 Kw मोटर पावर के साथ आता है।