भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज कुछ इस तरह से बढ़ता जा रहा है कि लोग धड़ाधड़ इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदने में लगे हुए हैं। इसमें बाइक्स और स्कूटरों की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं, तो Oben Rorr आपके लिए सबसे शानदार विकल्प बन सकती है।
ये इलेक्ट्रिक बाइक बेहद शानदार रेंज के साथ आती है और लुक के मामले में भी इसका कोई मुकाबला नहीं है। खास बात तो यह है कि अगर अभी आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदते हैं, तो आपको पूरे 40 हजार रुपए का डिस्काउंट भी मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

फीचर्स हैं बेहद शानदार
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें आपको इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक फुल सर्कुलर एलईडी हेडलैंप मिलता है और इसके किनारे स्लीक एलईडी टर्न इंडिकेटर लाइट के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। वहीं ये इलेक्ट्रिक बाइक इको, सिटी और हैवॉक जैसे 3 शानदार राइडिंग मोड्स के साथ भी आती है।
रेंज भी मिलती है कमाल
बता दें कि Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 4.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और 10 kW की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज में लगभग 187km तक की धांसू रेंज प्रदान करता है।
बता दें कि ये इलेक्ट्रिक बाइक इको मोड में 50 किलोमीटर प्रति घंटा जबकि हैवॉक मोड में 100 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। खास बात तो यह है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक महज 2 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है।

मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक महज 1.50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है। हालांकि कंपनी द्वारा फिलहाल इसपर 40,000 रुपए तक का धांसू डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इसे महज 1.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।