भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल का क्रेज कुछ इस तरह से बढ़ गया है कि आए दिन मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक नई और दमदार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होते ही रह रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत से लेकर फीचर्स तक के मामले में सबसे बेस्ट है।
इसका नाम है Oben Rorr Electric Bike। इस बाइक का स्पोर्टी लुक काफी शानदार है और साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको काफी लंबी रेंज के साथ सुपर रफ्तार भी देखने को मिल जाता है। तो आइए जानते हैं Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में –

फीचर्स मिलते हैं सुपर स्मार्ट
Oben Rorr Electric Bike में फीचर्स के तौर पर आपको दोनों पहियों में CBS के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं। वहीं इसके साथ ही इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें इको, सिटी और हैवॉक मोड शामिल हैं।
मिलती है शानदार ड्राइविंग रेंज
बता दें कि Oben Rorr Electric Bike 4.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और 10 kW की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 62 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं ये बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 200 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर पाती है।
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक इको मोड में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड, जबकि हैवॉक मोड में 100 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। साथ ही इसे चार्ज करने में महज 2 घंटे का समय लगता है।

कितनी है कीमत?
भारतीय मार्केट में Oben Rorr Electric Bike की कीमत महज 1,49,999 रुपए से शुरू होती है। ऐसे में ये बाइक इस साल बाइक लवर्स के लिए काफी शानदार विकल्प साबित हो सकती है।