अब किस्तों पर भी खरीद सकते हैं Maruti Suzuki की ये गाड़ी,लुक और फीचर्स दोनों दमदार

अब किस्तों पर भी खरीद सकते हैं Maruti Suzuki की ये गाड़ी,आप गाड़ी खरीदना चाहते हैं.

लेकिन बजट आपका साथ नहीं दे रहा है। बढ़ती महँगाई के कारण हो रही है आपको अगर नई गाड़ी ख़रीदने में परेशानी तो घबराए नहीं

हम आपके लिए आज एक शानदार ऑफर लेकर आये हैं.जिसके अंदर आप अब किस्त पर

Maruti Suzuki की Brezza खरीद सकते हैं.तो आए जान लेते हैं क्या है इस गाड़ी के फीचर्स.

Maruti Brezza LXI और VXI

मारुति सुजुकी कंपनी की दो एसयूवी कारें हैं जिनकी कीमत कम है वो है Maruti Brezza और Maruti Fronx.

दोनों गाड़ियाँ की सेल टाटा की गाड़ियों से भी ज्यादा होती है.ये बहुत गाड़ियाँ बहुत ही शानदार हैं.अगर त्योहार के मौसम में इन्हें खरीदारी करनी है

तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है.मारुति की दोनों गाड़ियों को 15 वेरिएंट में बेचा जाता है

ये 5 सीटर एसयूवी कारें हैं और इनके अंदर 1.5 लीटर का इंजन लगा हुआ है इसके अलावा Brezza के अंदर आपको सीएनजी का विकल्प भी मिलता है.

यह भी जानेइस राष्ट्रपति की कार पर नहीं होगा बम का भी असर,नहीं देखें होंगे अपने इतने शानदार सेफ्टी फीचर्स

दोनों गाड़ियाँ अब किस्तों पर भी उपलब्ध 

अगर आप मारुति की Maruti Brezza LXI लेना चाहते हैं तो बाजार में गाड़ी के शोरूम में कीमत 8.29 लाख रुपये है.

लेकिन आप इस गाड़ी को 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर भी ले सकते हैं और 5 साल के लिए आपके 15,206 रुपये की किस्त हर महीने जमा करनी होगी.

Maruti Brezza LXI को भी आप किस्तों पर ले सकते हैं इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.64 रुपये है

जिसे किस्त पर लेने के लिए आपको 2 लाख रुपये डाउनलोड भुगतान देना होगा.इसके लिए भी आपको 5 साल

तक हर महीने 18,999रुपये की किस्त जमा करनी होगी.तो देर न करें और जल्दी ही इस गाड़ी को अपने घर ले आएं

यह भी जाने