भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भले ही Nothing ब्रांड की स्मार्टफोन कंपनी नई खिलाड़ी हो, लेकिन इसके बावजूद वो हर एक खेल खेलना जानते हैं। यही कारण है कि ये कंपनी भारतीय मार्केट में ज्यादातर अपने लग्जरी स्मार्टफोन ही पेश करते हैं, वो भी किफायती दामों पर। इससे ग्राहक भी Nothing के स्मार्टफोन की तरफ खींचे चले आते हैं।
इस बीच अब एक बार फिर Nothing ने अपना नया और धांसू स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) को मार्केट में पेश करने का फैसला कर लिया है। जल्द ही कंपनी इस स्मार्टफोन को मार्केट में इट्रोड्यूस कर सकती है, जिसमें रॉयल लुक के साथ लग्जरी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। तो आइए जानते हैं Nothing Phone (2a) Smartphone के संभावित फीचर्स के बारे में –
Nothing Phone (2a) Smartphone का डिस्प्ले
मौजूदा मिली जानकारी की मानें तो Nothing Phone (2a) Smartphone में आपको 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन, फुल HD+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
Nothing Phone (2a) Smartphone का प्रोसेसर
लीक जानकारी की मानें तो Nothing Phone (2a) Smartphone में प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 14 ओएस आधारित नथिंग 2.5 कस्टम ओएस पर बेस्ड रखा जा सकता है।
Nothing Phone (2a) Smartphone का लग्जरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Nothing Phone (2a) Smartphone में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है, जिसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है। वहीं इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Nothing Phone (2a) Smartphone की पावरफुल बैटरी
रिपोर्ट्स की मानें तो Nothing Phone (2a) Smartphone में 4,290mAh की शक्तिशाली बैटरी मिलने की संभावना है, जो 45वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
Nothing Phone (2a) Smartphone की संभावित कीमत
फिलहाल कंपनी की तरफ से Nothing Phone (2a) Smartphone की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 36,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश कर सकती है। इस कीमत में आपको इस स्मार्टफोन का 8 GB RAM / 128 GB internal storage वाला वेरिएंट मिल सकता है।