डिलीवरी पैकेज पर ऐसा एड्रेस आपने कभी नहीं देखा होगा!

 
डिलीवरी पैकेज पर ऐसा एड्रेस आपने कभी नहीं देखा होगा!

नई दिल्ली : आज के समय में online shopping (ऑनलाइन शॉपिंग) का क्रेज बढ़ गया है। लोग घर बैठे-बैठे हैं अपनी पसंद की चीजें खरीद ही नहीं बल्कि घर पर ऑनलाइन डिलीवरी भी करवा सकते हैं इसके लिए आपको अपने घर का एड्रेस देना पड़ता है। आप में से बहुत से लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग या online delivery (ऑनलाइन डिलीवरी) भी ली होगी लेकिन आज जो एड्रेस हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो कभी आपने डिलीवरी आइटम पर नहीं देखा होगा। तो चलिए दिखाते हैं आपको....

यह तस्वीर ट्विटर यूजर @mpanditr ने 7 जुलाई को शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "भारत का ई-कॉमर्स हटकर है।"

अगर आप इस फोटो को गौर से देखेंगे तो आपको इसमें लिखा एड्रेस- 448 छठ माता मंदिर, मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना मैं आ जाऊंगा दिखेगा। अब इसी एड्रेस ने कईयों को हैरान कर दिया। बहुत से लोगों ने कमेंट कर इसपर अपने दिल की बात कही है।

गौरतलब है कि इस खबर के लिखे जाने तक इस ट्वीट को करीब 13 हजार लाइक्स और 2.7 हजार री-ट्वीट मिल चुके हैं। लोग इस एड्रेस वाली तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है।

From around the web