एक जन्म क्या सात जन्म रहेगा रिश्ता बरकरार, और भी गहरा होगा प्यार, अपनाएं ये खास टिप्स

 
एक जन्म क्या सात जन्म रहेगा रिश्ता बरकरार, और भी गहरा होगा प्यार, अपनाएं ये खास टिप्स

रिपोर्ट: प्राची गुलियानी

नई दिल्ली: एक रिश्ता विश्वास से चलता है। जब रिश्ता दो लोगों के बीच हो तो वह उन दोनों का रिश्ता होता है लेकिन जब बात शादी तक पहुंच जाती है या शादी हो जाती है। तब भी वैसी ही मजबूती रखना जरूरी होता है। पहले से ज्यादा प्यार विश्वास की जरूरत पड़ने लगती है। वैवाहिक जीवन काफी मजबूत होने के साथ काफी नाजुक भी होता है। शादी से पहले रिश्ते को खत्म किया जा सकता है। एक-दूसरे से दूर हुआ जा सकता है। लेकिन शादी के बाद वह रिश्ता दो परिवारों का रिश्ता बन जाता है। जिसे दोनों के परिवारों की इज्जत जुड़ जाती है। शादीशुदा जीवन में छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखना होता है। लेकिन अगर इन बातों का ध्यान न रखा जाए तो रिश्ते में दूरियां आनी शुरू हो जाती है। रिश्ता टूटने लगता है। तो आज हम बात करने जा रहे है कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिससे आपके वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाएगा। आइए जानते हैं वैवाहिक जीवन में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

बातचीत

रिश्ता चाहे शादीशुदा हो या शादी से पहले का रिश्ते को मजबूत बनाने के सबसे अच्छी और जरूरी चीज है बात करना। दो लोगों में बातचीत कम होने से रिश्ता कमजार हो सकता है। जिसे रिश्ता टूटने का खतरा बना रहता है। इसलिए ध्यान रखें कम्यूनिकेशन गैप न होने दें

भावनाएं-बातें शेयर करें

रिश्ता में कुछ भी छुपना रिश्ते को बर्बादी की ओर लेकर जा सकता है। यदि आप रिश्ते में है तो अपनी हर एक बात एक-दूसरे से शेयर करे। कई बार गलतफहमियों की वजह से रिश्ते टूट जाते है। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे से बाते शेयर करें।

गुस्से पर काबू

हर रिश्ते में लड़ाई- झगड़े होते रहते हैं, लेकिन गुस्से में कभी भी अपने साथी को ऐसा न बोल दे जो उन्हें हर्ट हो जाए और वह आपसे नाराज हो जाए। अक्सर गुस्से में हम कुछ भी बोल देते है जो हमें नहीं बोलनी चाहिए वो भी गुस्से में निकल जाती है। रिश्ते को सफल बनाने के लिए गुस्से पर काबू रखना बहुत जरूरी है।

विश्वास

एक रिश्ते के लिए विश्वास सबसे खास और जरूरी चीज है। भरोसा किसी भी रिश्ते की नींव होता है। रिश्ते को मजबूत करने के लिए एक-दूसरे पर पूरा भरोसा करें। बिना भरोसे के रिश्ता चलना नामुमकिन है।

From around the web