आखिर क्यों सड़क पर करतब दिखाने को मजबूर हुई 75 वर्षीय महिला

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus) के संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है दिन प्रतिदिन इस महामारी की रफतार बुलेट ट्रेन की तरह बढ़ रही है । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Covid-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 1,245 नये मामले सामने आये है । राज्य में लगे लॉकडाउन के चलते कई लोगों की नौकरी चली गई है । ऐसी स्थिति में वह अपने परिवार वालो का और अपना पेट पालने के लिए किसी भी तरह का काम करने को तैयार हैं। इन दिनों Social Media पर पुणे की एक बुजुर्ग महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपना पेट भरने के लिए सड़कों पर करतब दिखाती नजर आ रही है। बता दें कि 75 वर्षीय महिला पैसों के लिए लाठी के जरिये करतब करके दिखा रही हैं। उन्होंने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए अपने चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ है।
Request To All The Friends Sharing This Video Of Mataji, Don't Donate Till We Confirm The Phone Nos. And Bank Account Details.
— 🦅 ਹਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ 🦅 (@hatindersinghr1) July 23, 2020
We Don't Want Help To Reach In Wrong Hands.
We Will Surely Post Details As Soon As We Confirm.
🙏🙏 https://t.co/ZjnKEd5gx0
Loading tweet...
ट्विटर यूजर हतिंदर सिंह ने बुजुर्ग महिला की वीडियो को 23 जुलाई को twitter पर शेयर किया है। साथ ही हतिंदर सिंह ने लिखा, '75 वर्षीय यह माताजी पुणे से हैं, वह अपनी जीवन रक्षा के लिए पुणे की सड़कों पर अपनी लाठी कौशल दिखा रही है। इस लॉकडाउन और महामारी के दौरान भी वह ऐसा करने के लिए मजबूर है। क्योंकि वह इस कला के अलावा उनके पास कोई अन्य स्रोत नहीं है।' इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अगर किसी को उनके बारे में पता है तो जरूर बताएं।
Thank you so much -we have connected with this inspiring warrior Aaji Maa - incredible story. https://t.co/RuCfoZIi7M
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 23, 2020
हतिंदर सिंह के इस ट्वीट के बाद लोग आजी मां के आस-पास दिख रही दुकानों के बोर्ड से उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग तो विडियो देखकर बोले कि, बच्चों को इस बुजुर्ग महिला से ट्रेनिंग लेनी चाहिए। एक ने लिखा कि ,दादी होकर भी आपने युवाओ को पीछे छोड़ दिया दादी आपकी जय हो इस तरह के प्रतिभा कला आपमे है नारीयो की आत्मरक्षा के लिये आप अहम भुमिका निर्वाहन कर सकती है इसके अलावा कुछ ने तो महिला का नंबर भी शेयर किया है। उनकी मेहनत और लगन की हर कोई तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर कोई उन्हें मां तो कोई वॉरियर आजी मां कहकर बुला रहे है।
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख भी उनके फैन हो गए हैं। रितेश बुजुर्ग महिला की मदद के लिए भी आगे आए हैं। उन्होंने महिला की वीडियो शेयर कर उनके बारे में जानकारी मांगी है। जानकारी मिलने के बाद रितेश ने एक अन्य ट्वीट कर बताया कि उनकी टीम ने आजी मां से संपर्क कर लिया है।
लठैत दादी की जय हो, कई के पसीने छुड़ा देगी 😀🙏🏻 pic.twitter.com/UpeLpPkirY
— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) July 24, 2020
हर किसी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जो इस उम्र में भी अपने टैलेंट के दम पर अपना पेट पालने के लिए मेहनत कर रही हैं। जिसे देखकर हर कोई उन पर गर्व कर रहा है। आपको बता दें कि रितेश देशमुख द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। और वहीं हतिंदर सिंह के वीडियो को 1.4मिलियन देख चुके है ।