अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 'चुड़ैल' कहा था, दी थी शिकस्त...

नई दिल्ली : पीएम मोदी के शासनकाल में जो अमेरिका अभी मोदी राग अलाप रहा है, वो कभी भी भारत का पक्षधर नहीं था। अक्सर उसी कोशिश होती थी, भारत को परेशान करने की। ये बातें हम नहीं एक आंकड़े बता रहे है। आपको बता दें कि भारत-पाक के बीच छिड़े कारगिल युद्ध में भी अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद की थी, हालांकि इसे अमेरिका नकारता रहा। वहीं 1971 बंगाल विभाजन के दौरान भी अमेरिका ने पाक की मदद की थी, जिसके उम्मीदों पर पानी फेरा था रूस ने।
गौरतलब है कि रूस अक्सर हर मौसम में भारत के साथ खड़ा नजर आता है, जिसे लेकर अमेरिका-रूस से बहुत चिढ़ता था । क्योंकि उसकी मंशा थी एक बार फिर भारत को 100 साल पहले वाले देश में बदलना। अब आप सोच रहें होंगे कि हम ये बातें क्यों कर रहे है, तो आपको हम बता दें कि अमेरिका का एक राष्ट्रपति ऐसा था जो भारत से चिढ़ता था, जिसके उम्मीदों पर पानी फेरा था भारत के पूर्व महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी ने।
वो अपने बयानों से कई बार अमेरिका को शर्मिंदा कर चुंका है। वहीं इसे नस्लीय टिप्पणियों को लेकर भी शर्मसार होना पड़ा। आपको बता दें कि हम बात कर रहे है अमेरिका के 37वें राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन का। जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी चुड़ैल और Bitch तक कहा था। क्योंकि उन्होंने अपनी कुटनीतिक से पाकिस्तान को धूल चटाते हुए बंगला देश को स्वतंत्र देश बनाया। जबकि अमेरिका की उम्मीद थी कि बंगलादेश पाक के ही अधीन रहें। लेकिन भारत ने पाक को बांग्लादेश के विरूद्ध युद्ध में पछाड़ कर अमेरिका के उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
आपको बता दें कि इस युद्ध में अप्रत्यक्ष रूप से हारने के बाद निक्सन ने इंदिरा गांधी को कई अपशब्द कहे थे, जिसके कई वीडियो अमेरिकी सरकार ने सार्वजनकि किया। इस दौरान इस वीडियो में कई जगहों पर बीप भी लगाना पड़ा, जो बेहद अपमानजनक थे। बता दें कि इस वीडियो को लेकर सोनिया गांधी ने भी विरोध दर्ज करवाया था।