जब 17 लोगों ने एक साथ बजाया तबले में ‘शिव तांडव स्तोत्रम’, VIDEO देख आप के भी खड़ें हो जाएंगे रोंगटे

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई-दिल्ली: सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर ‘शिव तांडव स्तोत्रम’ का एक अद्भुत विडियो वायरल हो रहा है। 1 मिनट 52 सेकेंड के इस विडियों में लगभग 16-17 लोग बैठकर तबला बजाते हुए नजर आ रहे है। बैकग्राउंड में गायक शंकर महादेवन की आवाज में ‘शिव तांडव स्तोत्रम’ में तबला वादक की ये जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस विडियों में अब तक हजारों लाइक्स आ चुके है। लोग शिव तांडव स्तोत्रम के इस तबला वर्जन को खूब पसंद कर रहे हैं। तबला वादकों की इस जुगलबंदी की विडियों शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है- रोंगटे खड़े हो गए!
Goosebumps! 🔥 pic.twitter.com/6JhTObLPIr
— Nila Madhab PANDA ନୀଳମାଧବ ପଣ୍ଡା (@nilamadhabpanda) December 18, 2020
बता दें कि वास्तव में इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल से 26 जुलाई 2020 को शेयर किया गया था, वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ‘राजकोट (गुजरात) स्थित तबला गुरु अपने शिष्यों के साथ मिलकर ‘शिव तांडव स्तोत्रम’ को तबला की बदौलत रिधम एरेंजमेंट करके शिष्यों को व्यावसायिक वादन पद्धति सीखा रहे थे।