Viral Video: क्या आप घर बैठे बोर हो रहे है? तो अपने दिन को मजेदार बनाने के लिए देखिए ये 5 पोस्ट

रिपोर्ट: स्वाती सिंह
नई दिल्ली: कोरोना काल में मानव जीवन रुक सा गया है। लोगों को अब इंतजार है कि कितनी जल्दी सब पहले जैसा होगा। कब वह पहले की ही तरह अपने दोस्तों यारों से मिल पाएंगे और एक दूसरे से मिल कर महफूज महसूस करेंगे। खैर आप मार्च से ही इस महामारी के चलते अपने घरों में कैद हैं और बोरियत महसूस कर रहे होंगे। वैसे इन दिनों सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन का सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है। इन दिनों इसी सोशल मीडिया पर मीम्स और जानवरों के ऐसे वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जो आपको दिन को अच्छा बना देगें।
आईए आपके इसी बोरियत भरे दिनों को कुछ खास बनाते हैं इन पांच स्पेशल पोस्ट के जरिए जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं...
बीमार मां की वीडियो...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी आखों में आंसू आ जाएगा। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक मां जो अल्जाइमर की बिमारी से जूझ रही हैं उन्हें अपने परिवार के सदस्यों का नाम भी ढंग से याद नहीं था। लेकिन इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि किस तरह केली अपनी मां के बगल में हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हैं और उन्हें लगा की उनको मां को उनका नाम नहीं पता होगा लेकिन अंत में उनकी मां केली को उनके नाम से बुलाती हैं...
Kelly’s mother has Alzheimer’s — and rarely remember’s family members. But wait...
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) August 24, 2020
I’m here for all of this.🌎❤️pic.twitter.com/0MUUW9oNE9
पोस्ट ऑफ द डे...
ये वीडियो सोसल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसे देखकर आप भी ता्जुब मान जाएंगे। इस वीडियो में शेर एक कुत्ते के पंजे को चुमता हुआ दिखाई दे रहा है।
*Kisses paw* M'lady pic.twitter.com/zMwSACdvE8
— Back To Nature (@backt0nature) August 24, 2020
वीडियो ऑफ द डे...
ये वीडियो सच में आपने पहले नहीं देखा होगा। इस वीडियो में एक लडका अपने कुत्तों के साथ एक्सरसाइज करता दिख रहा है। इसमें वह रस्सी से कूद रहा है और उसके साथ उसके कुत्ते भी कूद रहे हैं।
This is the best thing you will see today😍 pic.twitter.com/X7vqM98ftc
— Nature is Lit🔥 (@NaturelsLit) August 24, 2020
मजेदार मीम...
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम शेयर हो रहा है जो आपके काम के प्रेशर को दर्शाता है..
“I hope this email finds you well” Me, finding this email: pic.twitter.com/gSZS5a13P7
— ♡𐐪𐑂 analisa lil foo 𐐪𐑂♡ (@analisaochoaa) August 22, 2020
स्टार का पोस्ट ऑफ द डे..
इस कोरोना वायरस मगहामारी के बीच बड़े बड़े सितारे अपना खाली समय सोशल मीडिया पर लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर शानदार वीडियो और इस महामारी से बचाव के साथ-साथ कई वीडियो ये स्टार्स शेयर करते हैं।. अब ट्रेवर नोह नाम के स्टार ने ट्वीट कर कहा "हमें मिसेज ईवान्स जैसे शिक्षकों की आवश्यकता है। इस वीडियो में उन्होंने एक टीचर के गाने का वीडियो शेयर किया है।
That moment when students in the South learn that everything gets hot sauce! 😂🔥🔥🔥We need more teachers like Mrs. Evans & Mrs. Williams 👏🏾👏🏾👏🏾🎥: OverstreetMedia pic.twitter.com/hkGiem879m
— Trevor Noah (@Trevornoah) August 21, 2020
तो देखा आपने भी ये पोस्ट, अगर इसे देखकर आपको भी थोड़ी राहत मिली है तो तुरंत अपने दोस्तों को शेयर करें और उनकी बोरियत दूर कर अपने साथ उनका भी दिन बनाए।