बाबा रामदेव का हाथी से गिरने का Video Viral, ट्विटर पर #BabaRamdev ट्रेंड

 
बाबा रामदेव का हाथी से गिरने का Video Viral, ट्विटर पर #BabaRamdev ट्रेंड

रिपोर्ट- रितिका आर्या

योग गुरू बाबा रामदेव एक बार चर्चा में बने हुए हैं लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने के कारण उनका कोई योग नहीं बल्कि उनका एक वायरल वीडियो है। दरअसल, सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक वीडियो हो रहा है जिसमें वो हाथी से गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही ट्विटर पर #BabaRamdev ट्रेंड होने लगा है।


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है। बाबा रामदेव मथुरा के महावन स्थित रमणरेती आश्रम में बड़े आराम से हाथी पर बैठकर योग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पद्मासन लगाया हुआ है वहीं जिस हाथी पर बाबा बैठे हुए हैं उसके पास एक महावत भी मौजूद है। लेकिन तभी बाबा के योग के दौरान हाथी हिलता है तो बाबा के शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है और अपनी समझादारी से काम लेते हुए हाथी से गिरने की क्रिया को कूदने में तब्दील कर देते हैं। और उठ खड़े होते हैं। बाबा रामदेव के हाथी से गिरने का इस महज 22 सेकंड का वीडियो जबसोशल मीडिया पर आया तो लोगों को Memes बनाने का मौका मिल गया। लोग बाबा रामदेव के हाथी से गिरने का वीडियो देखकर कई तरह के मिम्स शेयर कर रहे हैं। वहीं ट्विटर पर भी #BabaRamdev ट्रेंड होने लगा।


आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब बाबा का इस तरह का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले बाबा रामदेव का साइकिल से गिरने का वीडियो वायरल हुआ था। जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। उस वायरल हुए वीडियो में बाबा रामदेव साइकिल चलाते दिखाई दे रहे थे लेकिन कुछ समय साइकिल चलाने के बाद उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो जमीन में गिर जाते हैं।

From around the web