बेरोजगार पिता ने ट्वीट कर लिखा था- मैं ठीक नहीं हूं, आ गये करीब 1 लाख ऐसे मैसेज

नई दिल्ली : देश में जारी कोरोना महामारी ने ना जानें कितने लोगों को बेरोजगार कर दिया, कितने के निवाले छिन्न लिये और कितनों लोगों के जान भी ले लिये। फिर भी यह महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा, और दिन प्रतिदिन लोगों को अपनी पकड़ में लेते जा रहा है। आपको बता दें कि इसी महामारी ने एक पिता को भी अपने चपेट में ले लिया, जिसने ट्वीटर में एक ऐसा Emotional पोस्ट शेयर किया, जिसे देख तकरीबन लाखों लोगों ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाये।
बेरोजगार पिता ने ट्वीट कर लिखा था कि- 'मैं ठीक नहीं हूं। काफी अधिक खराब महसूस कर रहा हूं। अगर इस ट्वीट पर आपकी नजर पड़ती है तो कृपया कुछ सेकंड निकालें और हेलो कहें। शुक्रिया।' इस ट्वीट को वायरल होने के बाद एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- हम एक-दूसरे को नहीं जानते, लेकिन मैं यह जानता हूं कि काफी लोग आपकी तरह ही महसूस कर रहे होंगे। यह साल काफी भारी पड़ रहा है।
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप अकेले नहीं हैं। बेहतर दिन आ रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपका इस तरह खुलकर फीलिंग शेयर करने से अन्य लोगों को भी हौसला मिलेगा।
आपको बता दें कि उस बेरोजगार पिता का नाम एडमंड ओलीरी है, जो तकरीबन 51 साल के है। एडमंड ब्रिटेन के सुर्रे के रहने वाले हैं। बता दें कि एडमंड तलाकशुदा वक्त से डिप्रेशन से जूझते रहे हैं। लेकिन उनका कहना है कि सामान्य दिनों में एडमंड लंबे डिप्रेशन का शिकार होना अलग बात है और महामारी के दौरान डिप्रेशन से जूझना अलग है।
गौरतलब है कि एडमंड पिछले 18 महीने से बेरोजगार हैं, जो मेंटल हेल्थ एडवाइजर के तौर पर काम करते थे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी वाले इस साल ने उनके मेंटल हेल्थ पर बहुत बुरा असर डाला है, जिस कारण वो काफी समस्याओं का सामना कर रहे है।