लिव इन रिलेशनशिप में जान गंवाने को मजबूर हुई ये महिला

नई दिल्ली : आपने अक्सर ऐसी खबरें पढी होंगी, जिसमें लिव इन रिलेशन में रहने के कारण मारपीट या प्रेगनेंट तक की नौबत आ जाती है। किसी-किसी मामले में यह संबंध एक वास्तविक रूप ले लेता है, और किसी में अलगाव होने की खबर आती है। एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के निवाली जिले का है। जहां संबंध में रहने के बाद भी शादी ना करने पर महिला ने अपनी जान दे दी। आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
निवाली के थाना प्रभारी एसएस रघुवंशी ने बताया कि 41 वर्षीय तलाकशुदा ब्यूटी पार्लर संचालिका कोमल राठौर को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामल में गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
धार के जिला अस्पताल में कार्यरत टीबी वार्ड प्रभारी एजाज खान को गिरफ्तार कर कल अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
थाना प्रभारी रघुवंशी ने बताया कि पूर्व से शादीशुदा व दो बच्चों का पिता होने के बाद एजाज खान का बड़वानी जिले के निवाली में 41 वर्षीय ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ पिछले कुछ वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ काफी दिनों से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और उसे उसके बच्चों से अलग करने की धमकी दे डरा रहा था । शादी के लिए मना पर उसके साथ मारपीट करता । घर में लगातार संचालिका के साथ लड़ाई होती और एक दिन शादी के लिए नहीं राजी होने के चलते खान से विवाद हुआ और 23 जून को उसने अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि ब्यूटी पार्लर संचालिका की एक किशोर बालिका भी है।