डायपर और बच्चों की बोतल से दूध पीते तीन बंदरों का ये Video कर देगा आपको खुश

रिपोर्ट- रितिका आर्या
कहते हैं जानवर प्यार के भूखे होते हैं। जैसे आप उन्हें प्यार और अपनापन सिखाते हैं वो भी उतना ही प्यार आपसे करते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बंदरों और इंसानों के बीच का प्यार देखने को मिल रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तीन बंदर बच्चों की तरह दूध पीने का इंतजार कर रहे हैं साथ ही इस वीडियो में नजर आ रहे तीनों बंदर इस दौरान डायपर पहने भी दिखाई दे रहे हैं।
Sure to make you happy!!! pic.twitter.com/meiTeuJTeq
— Flotsam&Jetsam Diaries (@GahlautManish) October 8, 2020
क्या है वायरल वीडियो में
@GahlautManish नाम के यूजर ने द्वारा शेयर इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे महिला बच्चों की दूध वाली बोतल में दूध बना रही है। इस दौरान तीन बंदर महिला के पास में ही बैठे हुए नजर आ रहे हैं। महिला को दूध बनाता देख बंदर बच्चों की तरह खुश होकर चिल्लाते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 79 हजार व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो को देखकर लोगों के अलग-अलग कमेंट आ रहे हैं। लोगों ने लिखा कि ये बंदर के बच्चे तो वैसे ही करते हैं जैसे हम इंसानों के बच्चें करते हैं।