कोरोना महामारी के लिए कड़वी डोज बन रहा है यह मीठी दवा, 13 हजार लाभान्वित

 
कोरोना महामारी के लिए कड़वी डोज बन रहा है यह मीठी दवा, 13 हजार लाभान्वित

रिपोर्ट : सौरभ सिंह

नई दिल्ली : एक तरफ जहां  देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है, वहीं दूसरी तरफ इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी बड़ा इजाफा। आपको बता दें कि WHO ने कहा कि इस साल के अंत तक कोरोना महामारी का भी दवा आ जायेगा, जिससे जल्द ही लोगों को कोरोना महामारी से निजात मिल पायेगा। इसी महामारी को लेकर दिल्ली संस्था के अध्यक्ष मनोज जैन ने एक दवा को लेकर दावा किया है कि यह दवा हमें कोरोना महामारी से बचायेगा।

आपको बता दें कि वह दवा है आर्सेनिक एल्बम 30, जिसे यह संस्था निःशुल्क वितरण कर रही है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में यह दवा बांटी गई है। उनका कहना है कि होम्योपैथी की यह मीठी दवा कोरोना महामारी के लिए कड़वी डोज बन रही है। इसके सेवन से कोरोना संक्रमण रोकने में खासी मदद मिल रही है।

मनोज जैन बताते हैं कि इन दिनों में उन्होंने लगभग 2200 परिवारों को यह दवाई बांटी जिससे करीब 13 हजार लोग लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि बेशक यह महामारी विदेश से आई है लेकिन भारत की वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति में इसका भी उपचार है। होम्यापैथी की इस दवा, नियमित योग और प्राणायाम तथा संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाते हुए चला जाए तो इस बीमारी पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।

From around the web