हवस का इतना भूखा था शख्स, बनाया मुर्गी के साथ संबंध

नई दिल्ली : हवस की चाह में लोग कितने अंधें हो जाते है, ये किसी से छिपा नहीं है, लोग इसकी चाह में ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जिसे जानकर लोगों के रोंगटें खड़े हो जाते है। एक ऐसा ही घिनौना मामला सामने आया है ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड का, जहां एक युवक ने मुर्गी के साथ संबंध बनाये, इस दौरान मुर्गी की जान चली गई।
आपको बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने शख्स को दोषी मानते हुए तीन साल जेल की सजा सुनाई है। खबरों की मानें तो इस 37 वर्षीय शख्स का नाम रेहान बेग हैं, जो अपनी हवस को बुझाने के लिए ऐसे अजीबोगरीब हरकत करता था, जिसमें उसकी पत्नी भी उसका सहयोग देती थी। हालांकि इस बाबत कुछ सुबूत ना मिलने के कारण कोर्ट ने पत्नी को सजा नहीं दी।
बता दें कि बेग की हरकत का खुलासा तब हुआ था जब बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें रखने की सूचना मिलने पर नेशनल क्राइम एजेंसी ने बेग के घर पर छापा मारा था। इस दौरान एजेंसी को बेग के कंप्यूटर में बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें भी बरामद की गई थीं। बरामद किये गये वीडियो में बेग कई मुर्गियों के साथ संबंध बनाता हुआ पाया गया।
आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड कोर्ट ने बेग की हरकत को बेहद घटिया और विकृत करार दिया हैं।