ब्रेन सर्जरी कराते हुए लैपटॉप पर काम कर रहा था शख्स, अचानक करने लगा ये काम

रिपोर्ट : रितिका आर्या
नई दिल्ली : देश में बरस रही कोरोना की मार के बीच ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे रही है। ज्यादा लोग ऑफिस के बजाय घर से ही अपने काम को करना पसंद कर रहे हैं लेकिन क्या कभी आपने ऐसा देखा या सुना है कि कोई व्यक्ति ऑपरेशन थिएटर में ब्रेन सर्जरी कराते हुए अपने ऑफिस का काम करता रहे यानी कोई व्यक्ति लैपटॉप लेकर ऑपरेशन थिएटर पर अपना ऑपरेशन कराए। सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है फरीदाबाद के अस्पताल से।
यहां एक युवक ने ऐसे समय में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन कराया जिस वक्त वह ऑफिस का काम कर रहा था। ऑपरेशन के दौरान व्यक्ति लगातार अपने ऑफिस के काम में व्यस्त था। 24 साल के राहुल की ब्रेन सर्जरी उसके पूरे होशो हवास में हुई। इस दौरान वह लोगों से बातचीत और वीडियो कॉलिंग पर भी बातें करता रहा।
मिली जानकारी के अनुसार राहुल को कुछ समय पहले अटैक आया था जिसके बाद जब उसकी जांच की गई तो पता चला राहुल को ब्रेन ट्यूमर है यह ट्यूमर राहुल के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग पर था जिससे उसके शरीर को पावर मिलती थी। राहुल की इस स्थिति को देखते हुए बाद में फरीदाबाद के एक अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन का फैसला लिया।
न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. मुकेश पांडेय ने बताया कि मरीज इस दौरान जाग रहा था। इसका फायदा ये हुआ कि ट्यूमर निकालते समय किसी हिस्से में कोई कमजोरी आती तो उसे तुरंत संभाला जा सकता था।
इस दौरान वह लैपटॉप पर टाइपिंग कर रहा था। घरवालों से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था और डॉक्टरों से भी बात कर रहा था। इसका फायदा डॉक्टरों को भी हुआ और आसानी से ऑपरेशन हो गया।