घर पर आएं मेहमान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी बहू, ससुर को देख...

 
घर पर आएं मेहमान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी बहू, ससुर को देख...

नई दिल्ली : श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के भैरोंगंज मुहाल के रहने बाले 61 वर्षीय बृद्ध गंगाधर अपनी पत्नी भुम्मन लड़के प्रेमचंद और बहू अनिता के साथ रहता था । दो रोज पूर्व दो रिश्तेदार देवपाल और मोहित आकर घर मे रुके हुए थे। बताया जा रहा है कि देर रात मृतक गंगाधर ने अपनी बहू के साथ घर आये रिश्तेदार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और फिर क्या लोकलाज के भय से दोनों बुजुर्ग दम्पत्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई और बारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए । सुबह जब डबल मर्डर की कस्वे मे सनसनी फैली तो पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और कुछ ही समय मे हत्या का पता लगाकर एक आरोपी देवपाल को गिरफ्तार कर लिया । फिलहाल पुलिस का इतने कम समय के घटना का पर्दाफाश कर देना काबिले तारीफ है।

प्रेमचंद्र ( मृतक का बेटा ) मृतक के बेटे ने बताया कि हम बारदात के समय घर मे सो रहे थे और किसने यह हत्या की पता नहीं। दो रिश्तेदार घर पर रुके हुए थे, घटना के बाद से वह भी फरार है।

अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मृतक गंगाधर के घर बहु की बहिन का देवर देवपाल जो कई दिनों से घर पर रुका हुआ था, हत्या के बाद से फरार हो गया । जिसे संदिग्ध अबस्था में पकड़ा गया और उसने बताया कि अनिता ने फोन करके बुलाया था जिसके साथ एक और व्यक्ति था । रात में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ जाने के कारण बारदात को अंजाम दिया गया । यह प्रेम प्रसंग का मामला है जिसमे एक व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक फरार चल रहा है ।

अब सबसे बड़ा सबाल यह उठता है जब घर मे दो बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या की जा रही थी तो उसका बेटा भी घर मे मौजूद होने के बाबजूद भी अंजान बन रहा है क्या हत्या के बक्त वह जगा नही होगा यह अपने आप मे सबालिया निशान पैदा कर रहा है।

From around the web