करों ये 5 काम, रिश्ता होगा हद से ज्यादा मजबूत

 
करों ये 5 काम, रिश्ता होगा हद से ज्यादा मजबूत

रिपोर्ट: प्राची गुलियानी

नई दिल्ली: आज के समय में रिलेशनशिप बनाना मुश्किल नहीं। किसी के साथ निभाना मुश्किल है। कई बार ऐसा होता है कि आप में से किसी एक को काम या परिवार के  सिलसिलें में दूर जाना पड़ता है। जिसे आप दोनों के रिश्ते में लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप आ जाता है। तो कई बार हमें पार्टनर ही ऐसा पसंद आता है जो दूर रहता है। जिस कारण हम उनसे हमेशा मिल नहीं पाते। माना जाता है कि लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलता लेकिन यह बात केवल कहनी की है अगर आप दोनों में प्यार होता है तो दूर का रिश्ता भी चल जाता है। अगर आप दोनों में से भी कोई ये रिश्ता नहीं चाहता तो पास का यानी शोट डिस्टेंस रिलेशनशिप भी क्यों न हो, खत्म हो जाता है। तो वहीं कोरोना लॉकडाउन के समय में तो वैसी भी सभी लोग अपने अपने घर ही है जिसे शोट डिस्टेंस रिलेशनशिप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप बन गया है। इसलिए आज हम बात करने जा रहे है लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ध्यान रखने वाली बातों का जिससे आप दोनों का रिश्ता मजबूत और बरकरार बना रहेगा

कम्यूनिकेशन बनाकर रखें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में मिल नहीं पाते जल्दी से इसलिए एक- दूसरे के साथ कम्यूनिकेशन बनाकर रखें। समय-समय पर साथी को कॅाल करें या कॅाल नहीं कर सकते तो मैसेज जरूर करें। इसे एक-दूसरे के साथ रिश्ता मजबूत होता है। अगर कभी व्यस्त होने की वजह से बात न कर पाए तो पहले ही बता दें कि आज आप थोड़ा व्यस्त रहेंगे। अधिकतर लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप टूटने का कारण कम्यूनिकेशन गैप होता है।

वीडियो कॅाल

रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए वीडियो कॅाल का सहारा लिया जा सकता है। कोशिश करें रोजाना कुछ समय निकालकर एक- दूसरे से वीडियो कॅाल में बात करें। इसे रिशते में मजबूती आएगी।

फोटो साझा

रिश्ते को मजबूत करने के लिए अपने पार्टनर को अपनी फोटो भेजते रहें। आप अपने दिन की शुरूआत एक फोटों से कर सकते है जिसे आप अपने पार्टनर को भेजे जिसे उसे आपकी याद आती रहेगी। आप क्या कर रहे है कहां जा रहे हो आदि तस्वीरें उनके साथ शेयर करें।  

मुलाकात

लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में मिलना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आपको अपने रिश्ते के लिए कुछ समय निकलना होगा। आप उनके साथ कहीं छुट्टी या ट्रिप पर जाने का प्रोग्राम बना सकते है। ऐसा करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए साथ में समय बिताना बहुत जरूरी है।

प्यार का इजहार

समय-समय पर अपने प्यार का इजहार करते रहे। इसे आपका रिश्ता हर रोज मजबूत होगा। अगर आप चाहते हैं कि आपके रिश्ते में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए तो अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते रहें।

From around the web