कई दिनों से बाथरूम में छिपा था सांप, 35 बच्चों को दिया जन्म

कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के एक गांव में रहने वाले मनोहरन के घर की बाथरूम में रसेल्स वाइपर प्रजाति का सांप छिपा था। बता दें कि रसेल्स वाइपर प्रजाति के सांपों की गिनती बेहद विषैले सर्पों में होती है। बाथरूम में सांप होने की खबर मिलते हुए पूरे गांव में हरकंप मच गया और फिर मुरली नाम के सपेरे को बुलाया गया।
मुरली ने काफी देर मस्सकत करने के बाद आखिरकार सांप को पकड़ ही लिया। सपेरे ने सांप को पकड़कर एक बोरी में डाल दी और फिर उसे जंगल में छोड़ने निकल गया। लेकिन रास्ते में सपेरा को ऐसा महसूस हुआ कि मादा सांप बच्चे को जन्म दे रही है। फिर क्या था मुरली ने बोरी को एक पेड़ के नीचे रख दी और फिर देखते ही देखते ही सांप ने 35 बच्चों को जन्म दिया।
इस पूरे मामले पर सपेरे से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि इन सभी सांपों को इरोड जिले में सत्यमंगलम के जंगल में छोड़ा जाएगा।