प्रेमी के साथ भाग रही थी बहन, गई भाई की जान

 
प्रेमी के साथ भाग रही थी बहन, गई भाई की जान

नई दिल्ली : "मैं तो इसी के साथ जाऊंगी, इससे वंश बहुत परेशान हो गया था। वह अपनी बहन को रोकना चाह रहा था लेकिन वो नहीं रूकी, और जाते-जाते अपने भाई की जान ले ली", ये खबर है हरियाणा के पानीपत की। जहां एक बहन अपने प्रेमी के साथ ऑटो से भाग रही थी, जिसे भाई ने देख लिया और रोकने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान वो नहीं रूकी। मृतक के चाचा प्रवीण ने आरोप  लगाते हुए कहा कि इस दौरान वंश को कुछ जहरीला पदार्थ खिलाया व उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि नामुंडा गांव के रहने वाले वंश को अपनी बड़ी बहन पर शक हुआ कि वह किसी के साथ गलत संबंधों में है। वंश ने पहले अपनी बहन व उसके प्रेमी को दो तीन बार समझाया था कि हम इज्जतदार हैं, ऐसा मत करो। वंश की बहन व उसके प्रेमी ने वंश को धमकी दी कि हमारे बीच में मत आओ, नहीं तो तुझे मार डालेंगे।

गुरुवार को वंश की बहन कॉलेज के लिए घर से निकली। लेकिन वह अपने कॉलेज ना जाकर ऑटो से अपने प्रेमी के कॉलेज चली गई। वंश की बहन जब शहर पहुंची तो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस दौरान वंश ने अपनी बहन को रोकने का भी प्रयास किया लेकिन बहन नहीं मानी और प्रेमी के साथ जाने को तैयार थी। और वंश को अपने बहन के रोकने की कीमत जान देकर चुंकानी पड़ी।

From around the web