Social Media पर इडली को लेकर बवाल, शशि थरूर भी कूदें

रिपोर्ट- रितिका आर्या
साउथ इंडियन फूड्स की बात की जाए तो सबसे पहले जुबान पर इडली याद आती है। साउथ इंडियन ही नहीं बल्कि हर दूसरा आदमी इसे खाना पसंद करते हैं लेकिन इसी इडली पर अब सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया है।
I think I've encountered the most offensive take on Twitter. https://t.co/jRb2xI3mX1
— Ishaan Tharoor (@ishaantharoor) October 6, 2020
दरअसल, फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने ट्विटर पर लोगों से एक सिंपल सा सलाव पूछा था। जोमैटो ने सवाल किया था कि ‘ऐसी कौन सी चीज है जिसे देखकर आपको समझ में नहीं आता कि वह लोगों को क्यों इतनी पसंद है’। इस सवाल का जवाब देते हुए ब्रिटिश नागरिक और प्रोफेसर एडवर्ड एंडरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा “इडली दुनिया की सबसे उबाऊ चीज है”। ब्रिटिश प्रोफेसर एडवर्ड एंडरसन द्वारा इडली दुनिया की सबसे उबाऊ बताने पर अब साउथ इंडिया के लोग उनके विरोध में आ गए हैं। लोगों ने एडवर्ड के टेस्ट को बेकार बताया है।
I think I've encountered the most offensive take on Twitter. https://t.co/jRb2xI3mX1
— Ishaan Tharoor (@ishaantharoor) October 6, 2020
ब्रिटिश प्रोफेसर एडवर्ड एंडरसन का विरोध कर रहे लोगों में कांग्रेस नेता शशि थरूर के बेटे इशान थरूर भी शामिल है। शशि थरूर के बेटे इशान ने लिखा, “इडली पर एंडरसन के विचार ट्विटर पर “सबसे आक्रामक” हो सकते हैं.” वहीं अपने बेटे के ट्वीट पर जवाब देते हुए शशि थरूर ने कहा, “हां, मेरे बेटे, इस दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें वास्तव में चुनौती दी जाती है. सभ्यता हासिल करना कठिन है. क्रिकेट का आनंद लें, ऊटमथुलाल हर नश्वर को नहीं दिया जाता है. इस गरीब आदमी पर दया करो, क्योंकि वह कभी नहीं जान सकता कि जीवन क्या हो सकता है ”
Yes, my son, there are some who are truly challenged in this world. Civilisation is hard to acquire: the taste & refinement to appreciate idlis, enjoy cricket, or watch ottamthullal is not given to every mortal. Take pity on this poor man, for he may never know what Life can be. https://t.co/M0rEfAU3V3
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 7, 2020
विरोध होने पर दी सफाई
जोमैटो के ट्वीट पर ब्रिटिश प्रोफेसर द्वारा दिए गए जवाब पर हो रहे बवाल को देखते हुए प्रोफेसर ने कहा है की उन्हें सिर्फ इडली से परेशानी है, सांभर और चटनी समेत अन्य दक्षिण भारतीय डिश उन्हें काफी पसंद है और वो उन डिश को खाते भी है।