Relationship facts: मूवी देखने से रिलेशनशिप होता है मजबूत, ये है खास कारण

 
Relationship facts: मूवी देखने से रिलेशनशिप होता है मजबूत, ये है खास कारण

रिपोर्ट: रितिका आर्या

नई दिल्लीrelationship (रिलेशनशिप) जितना खुशनुमा एहसास है उतना ही कठिन होता है इसे निभाना क्योंकि रिलेशनशिप में छोटी-बड़ी हर बातें अहमियत रखती हैं।रिश्ते जोड़ना तो आसान हो जाता है लेकिन उसे लंबे समय तक निभाना कठिन है। अगर आप भी किसी के साथ रिलेशन में हैं और अपने रिलेशन को आखिर तक चलाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा...

फ़िल्म देखना-  रिलेशनशिप को मजबूत बनाने का सबसे आसान उपाय है मूवी देखना, आधारित मूवीस लोगों के जीवन पर आधारित होती है। उनसे इंस्पायर्ड होती है। हर मूवी अपना एक अलग संदेश देती है। चाहे वह भाई- बहन का हो प्यार का हो। या फर कोई और रिश्ता, हर फिल्म कोई ना कोई संदेश जरूर देती है। ऐसे में वह इंस्पिरेशन आपके और आपके पार्टनर को कुछ नया सीखने का मौका देती है। इसके अलावा जब आप अपने पार्टनर के साथ इतने समय तक बैठे रहते हैं तो उसे भी आपके बीच प्यार बढ़ता है।

साथ में मूवी देखने के फायदें-

* समय बिताने का मौका- जब भी आप अपने पार्टनर के साथ कोई मूवी देखते हैं तो उस दौरान आप अपने पार्टनर के ही साथ रहते हैं और ऐसे में एक दूसरे के प्रति आपका प्यार बढ़ता है। आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में एक दूसरे के लिए टाइम निकालना थोड़ा कठिन हो जाता है। जब आप साथ में मूवी देखते हैं तो आपको एक दूसरे के साथ समय बिताने का तो मौका मिलता है साथ ही आपका रिश्ता मजबूत होता है।

* रिलेशनशिप की सीख- मूवी हमारे इमोशन्स पर बहुत गहरा असर डालती है। मूवी में कई ऐसे सीन्स होते हैं जो एक अच्छे रिलेशनशिप की सीख देते हैं। मूवी में कई सीन्स ऐसे होते हैं, जिनमें हीरो- हीरोइन एक दूसरे की मदद कर रहे होते हैं। साथ में बैठकर मूवी देखने से हमें भी ये एहसास होता है कि हमें भी अपने पार्टनर की मदद करनी चाहिए।

* धैर्य रखना- किसी भी रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए धैर्य रखना बहुत जरूरी होता है। कई बार हम धैर्य नहीं रखते हैं, जिस वजह रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं। आपके और आपके पार्टनर की मूवी की पसंद अलग- अलग हो सकती है। ऐसे में अगर आप उनकी पसंद की मूवी देखेंगे तो ये आपके धैर्य को बढ़ाएगा। अगर आप अपने पार्टनर की पसंद की चीजें करते हैं तो पार्टनर आपसे हमेशा खुश रहेगा

* तनाव कम होता है- आजकल की लाइफस्टाइल में हर कोई बहुत अधिक व्यस्त रहता है। अधिक व्यस्तता की वजह से तनाव होना आम बात है। पार्टनर के साथ बैठकर मूवी देखने से तनाव भी कम होता है। पार्टनर के साथ बैठकर मूवी देखने से रिश्ता मधुर हो जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका रिलेशनशिप भी मजबूत बने तो समय निकालकर पार्टनर के साथ मूवी देखें। 

From around the web