आइसोलेशन से घर जाने के बजाए सीधा पहुंचा पब, अदालत ने लगाया जुर्माना

रिपोर्ट : रितिका आर्या
नई दिल्ली : शराब की लत अच्छे अच्छों को आसमान से जमीन पर ला सकती है। यह बात तो आपने सुनी होगी लेकिन Britain (ब्रिटेन) से जो मामला सामने आया है वह हैरान करने वाला है। यहां एक युवक को शराब की लत कुछ इस तरह से लगी कि वह आइसोलेशन से घर जाने के बजाए सीधे पब पहुंच गया।
बता दें, क्रैबी जैक नाम के इस शख्स को कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद दो हफ्तों के लिए आइसोलेशन में रहने का आदेश दिया गया था लेकिन आरोपी आइसोलेशन सेंटर से फरार हो गया। वहीं, जब पुलिस ने मामले की जांच तो ये सामने आया कि फरार युवा की गाड़ी पब के बाहर खड़ी है।
पुलिस ने बताया कि युवक वहां 1 घंटे से मौजूद था और अकेला होने के कारण वहां गया था। पुलिस ने बताया कि युवक ने अपनी ग़लती मान ली है। अदालत की ओर से युवक पर £ 5000 यानी करीब 4 लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। बता दें, युवक को कम से कम £ 1500 का भुगतान तुरंत करना पड़ा जिसके बाद उसे बाकी पैसे अक्टूबर के आखिर तक जमा करने का आदेश दिया गया है।