बेजुबान के साथ पार की सारें हदें, लोग बोले-ऐसा तो कोई राक्षस के साथ भी नहीं करता...
Wed, 7 Oct 2020

नई दिल्ली: बेंगलुरु के रामचंद्रपुरा इलाके में एक कार ड्राइवर ने बेजुबान के साथ क्रूरता की। इस कार चालक ने सड़क पर सो रहे डॉगी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। घटना वहां लगे CCTV में कैप्चर हुई है।
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता सो रहा है और ये कार धीरे स्पीड में भी लाकर ऊपर से निकाल रहा है। आस-पास मौजूद बाकी डॉगी भी उसके पास दौड़ने लगे।
पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। लोग इस घटना को खूब क्रिटिसाइज कर रहे हैं।