2019 में हुई थी शादी, 2020 में हुआ बच्चा, फोटो हुआ VIRAL

 
2019 में हुई थी शादी, 2020 में हुआ बच्चा, फोटो हुआ VIRAL

नई दिल्ली : वैसे तो एक साल किसी भी बच्चे का जन्म होना आम बात है, लेकिन किसी बच्चे का जन्म होना और उसकी एक झलक या फोटो देखने के लिए लोगों को लालायित होना ये बहुत कम होता है। ऐसा कुछ कल यानी गुरूवार को देखने को मिला, जब दिग्गज भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के घर पोते का जन्म हुआ। जिन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। वहीं बधाईयों की भी बाढ़ आ गई।

आपको बता दें कि अब मुकेश अंबानी के पोते की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर आ गई है, जो देखते ही देखते वायरल होने लगा। राज्यसभा सदस्य और इंडस्ट्रियलिस्ट परिमल नाथवानी ने मुकेश अंबानी की अपने पोते के साथ पहली तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि, "बेबी बॉय के जन्म पर श्लोका और आकाश अंबानी को शुभकामनाएं। मैं श्री मुकेशभाई, नीता भाभी और पूरे अंबानी परिवार को भी परिवार के नए सदस्य के आगमन पर शुभकामनाएं देता हूं।"


उन्होंने लिखा कि, "ये वाकई फिर मिलकर जश्न मनाने का दिन है. बच्चे को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद।" गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के दादा बनने की खबर तो पहले ही आ गई थी लेकिन दोनों की साथ में अब पहली तस्वीर सामने आई है। आपको बता दें कि इस फोटो में मुकेश अंबानी अपने पोते को गोद में उठाए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि श्लोका ने आज यानी 10 दिसम्बर को बेटे को जन्म दिया है, जिनके शादी के एक साल बीत गये है। आकाश और श्लोका ने साल 2019 के मार्च में शादी की थी। बेटे के आगमन के लिए आकाश और श्लोका को पूरे दिन बधाईयां मिलती रही हैं।

अंबानी परिवार के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में बताया गया कि भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से श्लोका और आकाश अंबानी आज मुंबई में एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं। नीता और मुकेश अंबानी पहली बार दादा-दादी बनने से बेहद खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि धीरुभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के पर-पोते का स्वागत खुशी से किया गया है। मां और बच्चा ठीक हैं। इस नए सदस्य के आगमन से मेहता और अंबानी परिवार में अपार खुशी का माहौल है।

आपको बता दें कि 2019 के मार्च में आकाश और श्लोका की शादी जिओ वर्ल्ड सेंटर में हुई थी, जिसमें देश के साथ ही विदेश के भी कई बड़े-छोटे दिग्गज और सितारे शामिल हुए थे।  

From around the web