अपने लेडी लव को करें ऐसे खुश, कभी ना होगी आपसे दुःख

 
अपने लेडी लव को करें ऐसे खुश, कभी ना होगी आपसे दुःख

रिपोर्ट : प्राची गुलियानी

नई दिल्ली : जब दो लोग रिलेशनशिप में आते है तो दोनों को एक-दूसरे को समझना सबसे जरूरी होता है, जिससे रिश्ता हमेशा बरकरार रह सकें। लेकिन अक्सर रिलेशनशिप में महिला को अपने साथी से कुछ शिकायतें होती है। जिस कारण रिश्ता मजबूत नहीं रह पाता, तो आज हम बात करने जा रहे है कुछ ऐसी बातों के बारें में जिससे आपकी गलफ्रेंड को आपसे कोई शिकायत नहीं रहेगी। हर महिला की कुछ इच्छाएं होती है अपने साथी से, जिसे वह हमेशा उनसे चाहती हैं। वह कुछ ज्यादा नहीं मांगती है, बल्‍कि उन्‍हें वही सब चाहिए जो किसी हेल्दी रिलेशनशिप के लिए बेहद जरूरी होता है। 

ज्‍यादातर रिलेशनशिप में पुरुषों को लगता है कि एक महिला को समझना किसी रॉकेट साइंस से कम नहीं है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। एक लड़की को समझना बहुत आसान है क्‍योंकि उन्‍हें जो चीजें चाहिए होती है वह बहुत मामूली सी चीजें होती हैं। तो आइए जानते है एक महिला को अपने बॉयफ्रेंड से किस-किस चीज की उम्मीद होती है

रोमांस

आज के समय में हर कोई अपने बिजी लाइफस्टाइल के कारण अपने या अपने साथी परिवार के लिए समय नहीं निकल पाते। जिस कारण दोनों के बीच दूरियां आ जाती है। इसलिए कभी-कभी उन्‍हें रोमांटिक डिनर पर बाहर ले जाने में कोई बुराई नहीं है। ध्यान रखिए अगर वह कितना भी कहे कि इस चीज की कोई जरूरत नहीं है लेकिन हर महिला अपने साथी के साथ रोमांटिक पल बिताना चाहती है।

अटेंशन

हर किसी को अटेंशन अच्छा लगता है। किसी भी महिला को सबसे ज्‍यादा दिक्कत तब होती है जब उसका पार्टनर उस पर ध्‍यान न देकर कहीं और ध्यान देने लगता है। ऐसा नहीं है कि आप 24 घंटे उनके पीछे घूमे लेकिन उन्हें अटेंशन दे। हर किसी का पर्सनल स्‍पेस होता है, वह उन्हें देना भी जरूरी है। आप उनसे मिल नहीं सकते तो उन्हें कॉल या मैसेज कर उनसे बात करें। यह सब काफी है उन्‍हें ये बताने के लिए कि आप उनके बारे में सोचते हैं।

लाड़-दुलार

रिलेशनशीप में लड़कियां बच्चों की तरह हरकते करती है। उन्हें आपसे लाड़-दुलार की उम्मीद होती है। यह कोई मुश्‍किल काम नहीं है। अपनी छुट्टी वाले दिन सुबह आप अपनी लेडी लव को बेड पर ब्रेकाफास्‍ट या चाय-कॉफी देकर खुश कर सकते हैं। साथ ही उनकी हेड मसाज कर सकते हैं।

From around the web