'Maggie' वाली चप्पल, जिसने उड़ाये लोगों के होश

 
'Maggie' वाली चप्पल, जिसने उड़ाये लोगों के होश

नई दिल्ली : अक्सर लोग स्टाइलिश दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते, महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए मंहगे-महंगे पार्लर जाती है, मंहगे-महंगे ट्रीटमेंट कराती हैं, कई बार तो महिलाएं कुछ ऐसा अट्पटा पहनने से भी नहीं कतराती हैं जिससे वह सुर्खियों में आ जाए। लेकिन तब क्या हो जब फैशन वर्ल्ड से जुड़े टॉप ब्रांड्स भी कुछ ऐसा ही बना डालें जिसे देखने के बाद आपकी हंसी रुके ही नहीं साथ में हैरानी और हो...जी हां, कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर भी ऐसे ही सैंडल की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे देखकर  आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

क्या कभी आपने मैगी नूडल्स से बने सैंडल्स के बारे में सुना या देखा है। अगर नहीं तो आज हम आपको दिखाते हैं। नूडल्स से बने इन सैंडल्स को इटैलियन लक्जरी फैशन ब्रांड Bottega Veneta (बोटेगा वेनेटा) ने अपने प्री-फॉल कलेक्शन 2020 के तहत लांच किया है।

इस सैंडल की तस्वीरें सामने आने के साथ ही ट्रोलर्स ने इन सैंडल्स की तुलना मैगी नूडल्स के पैकेट से कर दी। तो वहीं, कुछ लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया साथ ही कुछ लोगों ने तो मसाला पैकेट होने की भी डिमांड कर दी।

यहां आपको बता दें यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी फैशन ब्रांड ने ऐसी चीज बनाई हो जिसे लेकर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा हो इससे पहले भी काइली जेनर की कंपनी ऐसी फजीहत का सामना कर चुकी है।

गौरतलब है कि अगर आप इन सैंडल्स को खरीदने की शौकीन है तो आपको इसके लिए लगभग 1,350 डॉलर यानि 95,900 रुपए खर्च करने होंगे।

From around the web