कॉलेज में हुआ प्यार, क्लासरूम में रचाई शादी, फिर हो गये अलग !

नई दिल्ली: प्यार एक ऐसा एहसास है, जिसमें कोई भी शख्स हर हद से गुजर जाता है। उसे ना कोई समाज की बंदिशें दिखती हैं और ना कोई उम्र। हालांकि हमारे देश में भी एक कानून हैं जो नाबालिगों को इस तरह के कदम उठाने से रोकता है, क्योंकि एक निर्धारित उम्र में शादी करने से आगे की जिंदगी खुशहाल रहती हैं। लेकिन इसके बावजूद हर दिन ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें नाबालिग द्वारा शादी या परिवार के पास पैसे ना होने पर बच्चे की कम उम्र में शादी कराई जाती है।
एक ऐसी ही खबर आंध्र प्रदेश की है, जहां दो नाबालिगों के बीच पढ़ाई के दौरान ही कॉलेज में प्यार हुआ और क्लासरूम में ही शादी कर ली। हालांकि जब इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो कॉलेज प्रशासन ने छात्र और छात्रा को कॉलेज से निकाल दी, और उसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट थमा दिया।
वहीं लड़की के माता-पिता ने भी लड़की के घर में इंट्री पर रोक लगा रखा है। आपको बता दें कि पुलिस ने चाइल्ड मैरेज एक्ट 2006 के तहत केस दर्ज किया है और उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने 'शादी करवाई'। अधिकारियों का यह भी कहना है कि यह शादी कानूनी रूप से वैध नहीं है।
आंध्र प्रदेश महिला आयोग की चेयरपर्सन वसीरेड्डी पद्मा ने कहा कि लड़की के पैरेंट्स ने उसे वापस घर आने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद लड़की को वन स्टॉप सेंटर में काउंसिलिंग के लिए ले जाया गया। आपको बता दें कि द हिन्दू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 17 साल का लड़का अपने साथ मंगलसूत्र लेकर आया था और क्लासरूम में ही उसने लड़की को सिंदूर भी लगा दिया। क्लासरूम में शादी करने का यह मामला आंध्र प्रदेश का पूर्वी गोदावरी जिले के राजामहेंद्रवरम में स्थित जूनियर कॉलेज का है।