पहली बार अपने Partner के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने वाले रखें इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली : अक्सर आपने Boys और Girls को फिजिकल रिलेशनशिप को लेकर बातें करते हुए सुना होगा, की वो रिलेशनशिप में है। यह एक ऐसा संबंध होता है, जो दो लोगों की सहमति से होता है, जोर-जबरदस्ती नहीं। अगर आप भी फिजिकल रिलेशन शिप में रहने की सोच रहें है या पहली बार अपने पार्टनर के साथ फिजिकल रिलेशनशिप में रहने की सोच रहें है तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा, जो आपके संबंध को और मधुर बनाएं ।
पार्टनर के साथ करें खुलकर बात
Relation किसी भी तरह की हो, उसमें सबसे अधिक मायने रखता है, विश्वास। जो आपको आपके पार्टनर पर होना चाहिए। किसी भी तरह की झूठ ना बोलें। आप दोनों आपसी सहमति से रिलेशन बनाएं। अगर आप पार्टनर की इच्छा जाने बिना फिजिकल होने की योजना बना रहे हैं तो शायद आपकी प्लानिंग सक्सेफुल न हो।
अगर आप शर्मीले स्वभाव के हैं तो लड़की से इस तरीके से बात करें। इसके बाद आपको लड़की से बात करने में दिक्कत नहीं होगी।
पार्टन की वर्जिनिटी को लेकर बात न करें
भूलकर भी पार्टनर की वर्जिनिटी को लेकर बात न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके पार्टनर आपसे नाराज हो सकते है। पार्टनर को इमोशनली हर्ट न करें।
रोमांस के लिए सही Time और Perfect जगह चुनें
सही Time, का यहां ये मतलब नहीं की आप कोई शुभ मुहूर्त देखकर फिजिकल रिलेशन बनाएं। इसका मतलब की आप दोनों के पास इस समय का Enjoy करने के लिए पूरा समय होना चाहिए। हड़बड़ाहट में आप एक-दूसरे को Satisfied नहीं कर सकते।
इसी तरह सही Time के साथ परफेक्ट जगह को चुनना जरूरी है, जिससे आप इस समय का भरपूर आनंद उठा सकें। इसके लिए जरूरी है आप रोमांटिक पैलेस को चुनें या आप अपने कमरे को रोमांटिक सजाये।
सेक्शुअल हाइजीन का रखें ध्यान
सेक्शुअल हाइजीन से आप दोनों का ही फायदा है इसलिए इसे नजरअंदाज न करें। आप पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो सेक्शुअल हाइजीन के लिए कुछ बातों को समझ लें। इससे आप दोनों सेफ सेक्स का आनंद ले पाएंगे।
ऐसा नहीं है कि केवल कंडोम यूज करने से सेक्शुअल हाइजीन (Sexual Hygine) की बात पूरी हो जाती है। कंडोम के अलावा भी कई बातें हैं जो कि सेफ सेक्स के लिए जरूरी हैं।
हेल्दी सेक्स के लिए जरूरी चीजें
हेल्दी सेक्स के लिए आपको कुछ चीजों को अपने बैग में रखकर जाना होगा, जो आपके फिजिकल रिलेशन को दोगुणा कर सकें।
कंडोम (Condoms)
ल्यूब्रिकेंट्स (Lubricants Oil)
किसी भी प्रकार की सेक्सवर्धक दवाईयों को खाने की भूल न करें। इसके अलावा कपड़ों को लेकर भी कोई मिस्टेक न करें। इंटीमेट होने से पहले कपड़े आपका मूड न बिगाड़ न दें ।
जबरन न करें कोई काम
पहली बार में सबकुछ करना संभव नहीं है, अक्सर ऐस देखा जाता है कि पहली बार में आपकी पार्टनर आपके साथ uncomfortable महसूस करती हो, इसलिए आप उन्हें पर्याप्त समय दें। अगर वह मना कर रही है तो उस पर दबाव बनना सही नहीं होगा। वैसे भी प्यार में जबरदस्ती नहीं होती।
हड़बड़ी में न करें गड़बड़ी
अगर आप पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं लेकिन हड़बड़ी से बचें। आपका खुद पर कंट्रोल होना बहुत जरूरी है। इसलिए पहले प्यार भरी बातें, मजाक-मस्ती इत्यादि के बाद ही आगे बढ़ें।