काजीरंगा पार्क में बाढ़ से तबाही, 47 जीवों की मौत

 
काजीरंगा पार्क में बाढ़ से तबाही, 47 जीवों की मौत

नई दिल्ली : असम में आई बाढ़ ने काजीरंगा नेशनल पार्क में तबाही मचा दी है। सब कुछ तहस-नहस हो गया है। पार्क का करीब 90 फ़ीसदी हिस्सा पानी में जल मग्न हो चुका है। यहां करीब 47 जानवरों की जान जा चुकी है जबकि दर्जनों जानवर है अब भी लापता है इसके साथ ही जंगल से बाघ भाग चुके हैं जो अब आस-पास के गांव में नजर आ रहे हैं। बता दें, बाढ़ से काजीरंगा नेशनल पार्क और पोबितोरा वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी की हालत खस्ता हो गई है।

पानी भरने के कारण एक सींग वाला गैंडा, हिरण और हाथी बचने के लिए भागकर ऊंचाई वाली जगहों पर चले गए हैं। कई जीव तो ऊंचे स्थानों पर बने शेल्टर में छिपे हुए हैं। इसके अलावा अधिकतर जानवर कार्बी आंगलोंग हिल्स की ओर भागे हैं। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने पार्क के बगल से निकल रहे हाइवे-37 पर गाड़ियों की रफ्तार को कम करने का निर्देश दिया है साथ ही इसका सख्ती से पालन कराने को भी कहा है क्योंकि जानवर इसी सड़क को पार कर ऊंचाई वाली जगहों पर जा रहे हैं।

काजीरंगा नेशनल पार्क अथॉरिटी के मुताबिक, नेशनल पार्क का 90 फ़ीसदी इलाका पानी में डूब चुका है। पार्क के अंदर बने 223 शिकार रोधी कैंप में से 166 कैंप्स पानी के अंदर डूब गए हैं। इसके अलावा पार्क के कर्मचारियों ने सात शिकार-रोधी कैंप्स को छोड़ दिया है। पार्क अथॉरिटी ने बताया कि करीब 47 जानवर मारे गए हैं। इनमें एक गैंडा, 41 हॉग डियर, तीन जंगली सुअर शामिल है। इन सबकी मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है।

आपको बता दें कि एक सींग वाले गैंडे की सबसे ज्यादा आबादी काजीरंगा नेशनल पार्क में है। यहां पर 2600 से ज्यादा एक सींग वाले गैंडे मौजूद हैं। 2018 की रिपोर्ट के अनुसार काजीरंगा पार्क में 2413 गैंडे और पोबितोरा में 102 एक सींग वाले गैंडे पाए गए थे।

From around the web