लॉकडाउन में सिर्फ खाने और सोने से इस शख्स का हुआ ऐसा हाल, देखकर हो जाएंगे हैरान

 
लॉकडाउन में सिर्फ खाने और सोने से इस शख्स का हुआ ऐसा हाल, देखकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से सर उठाने वाले कोरोना वायरस ने आज वर्तमान में आधी से ज्यादा दुनिया पर कब्जा कर लिया है। ये वायरस एक के बाद एक हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है जिसका नतीजा ये निकला की अब देशों को लॉक डाउन का सहारा लेना पड़ा है। अपनी जनता को वायरस से बचाने के लिए सरकारों ने लॉक डाउन तो लगा दिया लेकिन इस लॉक डाउन में जब ज्यादातर चीजें बंद हुआ और लोग घरों में ही कैद हैं तो सबके सामने वजन बढ़ने की समस्या आ रही है। लोग घर बैठे-बैठे खाने और आराम करने का ही काम कर रहें हैं लेकिन चीन के वुहान में रहने वाले 26 साल के एक शख्स के लिए तो ये लॉकडाउन जानलेवा साबित रहा है।

दरअसल, यहाँ पहले से ही मोटापे की समस्या से जूझ रहे शख्स ने लॉकडाउन में घर बैठे-बैठे अपना वजन इतना बढ़ा लिया है कि उसे आप हिलने और सांस लेने तक में परेशानी आ रही है। ये शख्स लॉक डाउन में सिर्फ खाता ही रहा। जिसका नतीजा ये निकला कि केवल5 महीनों में उसका वजन सौ किलो बढ़ गया। हालांकि पहले ये शख्स कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अस्पताल नहीं जा रहा था लेकिन जब उसे सीने में दर्द की समस्या होने लगी तो मज़बूरी में उसे अस्पताल जाना पड़ा। वहीं अब इस शख्स की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बता दें, 26 साल के इस शख्स की पहचान मिस्टर झोउ के रूप में की गई है। लॉक डाउन के पांच महीने के लॉकडाउन में झोउ का वजन 101 केजी बढ़ गया। वहीं मिस्टर झोउ की इस हालत पर डॉक्टर्स का कहना है कि घर में सिर्फ खाने और सोने से उसकी ऐसी हालत हुई है।

इस बढ़े हुए वजन के कारण झोउ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अभी उसका वजन 277 किलोग्राम है जिससे वो वुहान के सबसे मोटा शख्स बनाते हैं। 

आपको बता दें कि झोउ लॉकडाउन से पहले इंटरनेट कैफे में काम करता था। लेकिन जनवरी के आखिरी से उसने घर से बाहर जाना छोड़ दिया था। लॉक डाउन के दौरान झोउ सिर्फ खाता और सोता था। लॉकडाउन से पहले उसका वजन 177 केजी था। लेकिन सिर्फ पांच ही महीने में उसने अपना वजन 101 किलो बढ़ा लिया। इसके बाद उससे हिला भी नहीं जा रहा था। हालांकि झोउ अपनी पूरी जिंदगी मोटापे से स्ट्रगल करता रहा है। उसने वजन कम करने के कई तरीके अपनाए लेकिन लॉकडाउन में उसने सिर्फ सोने और खाने का काम ही किया।  

मिस्टर झोउ को वजन की वजह से दिल का दौरा भी आ गया था। साथ ही उसे सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल लाए जाने के बाद उसकी हालत में सुधार दर्ज किया गया। अब डॉक्टर्स मिस्टर झोउ का वेट लॉस ऑपरेशन करने की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन उसके लिए पहले झोउ को तीन महीने में अपना वजन 25 किलो घटाना होगा। तब जाकर उसकी सर्जरी का रिस्क कम होगा। झोउ को इंजेक्शन लगाते मेडिकल स्टाफ। आईसीयू में 9 दिन बिताने के बाद झोउ की हालत में सुधार आया है। उसे सांस लेने में अब तकलीफ नहीं हो रही है।

From around the web