अगर आपने भी अपना ली चाणक्य नीति की ये 4 बातें, तो आपकी लव-लाइफ में हो जाएगी बल्ले-बल्ले

रिपोर्ट: स्वाती सिंह
नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य ने जीवन की हर मुश्किलों से निपटने के लिए कई तरह की नीतियां बताई है। आचार्य चाणक्य की नीति शास्त्र में सफलता, घर-परिवार, दुख-सुख, जीवन के हर पहलू को लेकर उन्होंने नीतियां बताई है कि कैसे कोई व्यक्ति इन सभी नीतियों का अनुसरण कर अपने जीवन के हर पहलू में खरा उतर सकता है। इन्हीं नीतियों में से एक है लव लाइफ, जो व्यक्ति के जीवन पर काफी असर डालती है। आचार्य चाणक्य ने लव लाइफ से जुड़ी कई ऐसी बातें कहीं है जो किसी भी असफल लव लाइफ को सफल बना सकती है। चाणक्य द्वारा बताई गई चीजों का अनुसरण करके व्यक्ति अपने लव लाइफ को खुशनुमा बना सकता है।
* चाणक्य की मानें तो ऐसे लोगों की लव लाइफ सफल होती है जो एक दूसरे को सम्मान देते हैं। एक दूसरे को सम्मान को नजरों से देखते हैं और एक दूसरे के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाते।
* चाणक्य की मानें तो ऐसे लोगों की लव लाइफ हमेशा सफल रहती है जो एक दूसरे से प्रेम करते हैं, एक दूसरे के अलावा किसी तीसरे शख्स पर नजर नहीं डालते। चाहे वह पुरुष हो या महिला दोनों अगर एक दूसरे के अलावा तीसरे व्यक्ति की चाहत ना रखें तो भी लव लाइफ सफल होती है।
* चाणक्य की माने तो जो व्यक्ति अपने जीवन को भौतिक भावनात्मक और शारीरिक संतुष्टि देता है ऐसे लोगों के वैवाहिक जीवन में कभी कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती।
* जो शख्स अपनी प्रेमिका, पत्नी से प्रेम करें उसकी सुरक्षा करें उसकी गलतियों को सुधारें। वह लव लाइफ सफल होती है। ऐसा माना जाता है कि एक प्रेमिका या पत्नी अपने पति में पिता की भी छवि देखती है। जो उसके साथ हमेशा सुरक्षात्मक व्यवहार करें। यानी उसके पार्टनर के रहते उस महिला या प्रेमिका को कभी असुरक्षा का एहसास ना हो।