रिलेशनशिप में इन बातों को करते हैं नजरअंदाज, तो खतरे में हैं आपका रिश्ता

 
रिलेशनशिप में इन बातों को करते हैं नजरअंदाज, तो खतरे में हैं आपका रिश्ता

रिपोर्ट : रितिका आर्या

नई दिल्ली : रिलेशनशिप एक ऐसा रिश्ता है जिसमें छोटी-बड़ी हर चीज अहमियत रखती है। इस रिश्ते में एक छोटी सी भी गलती दोनों को एक दूसरे से अलग कर सकती है ऐसे में कुछ बातें हैं जिनका ध्यान में रहना बेहद जरूरी है, नहीं तो रिलेशनशिप खत्म भी हो सकता है। अक्सर छोटी छोटी बातें बड़ी हो जाती है कि रिश्ता टूटने तक कि कगार तक जा पहुंचता है तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे किसी रिलेशनशिप में किन बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए वरना आपका रिश्ता खतरे में पड़ सकता है...

स्वभाव में अंतर होना

स्वभाव में अंतर आना तो वैसे आम बात है लेकिन अगर स्वभाव में अंतर अधिक आने लगे तो इससे आपका रिलेशनशिप खतरे में पड़ सकता है। हर व्यक्ति का अपना अलग स्वभाव होता है। उदाहरण माने तो किसी को घूमने का, किसी को खाने पीने का, तो किसी को फिल्मों का शौक होता है लेकिन अगर आपको उस तरह का शौक नहीं है तो अलग- अलग स्वभाव के कारण आपके रिलेशनशिप में दूरियां बढ़ने लगती हैं।

उपाय- ऐसे में  यह जरूरी है कि आप अपने रिलेशनशिप को बचाने के लिए अपने स्वभाव में बदलाव लाने का प्रयास करें। ये प्रयास दोनों की तरफ से होना चाहिए।

अलग- अलग चीजों की अहमियत 

रिलेशनशिप में एक दूसरे को समझना काफी महत्वपूर्ण होता है। अगर आपकी और आपके पार्टनर की प्राथमिकताएं काफी अलग हैं तो समय रहते इस बात पर ध्यान देना आपके रिलेशनशिप के लिए बेहतर रहेगा। अगर आप समय रहते इस बात पर ध्यान नहीं देंगे तो आपके रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगेंगी।

उपाय- रिलेशनशिप एक व्यक्ति नहीं चला सकता है, एक अच्छा रिलेशनशिप होने के लिए जरूरी है कि एक दूसरे की प्राथमिकताओं को समझा जाए। जीवन में हर इंसान की कुछ न कुछ प्राथमिकताएं होती हैं। आपकी और आपके पार्टनर की भी कुछ प्राथमिकताएं होंगी। आप एक दूसरे की प्राथमिकताओं को समझने का प्रयास करेंगे तो आपके रिलेशनशिप में कोई भी समस्या नहीं आएगी।

अपने ही फैसलों को तवज्जो देना

अगर रिश्ते में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव होने लगे तो आपको समझ जाना चाहिए कि रिलेशनशिप में समस्याएं आ रही हैं। एक दूसरे पर अधिकार जमाने के कारण या पार्टनर द्वारा अपने ही फैसलों को तवज्जो देने का कारण रिश्ते में तनाव बढ़ने लगता है। तनाव बढ़ने के कारण रिश्ता टूट सकता है।

तनाव को करें दूर

अगर आप चाहते हैं कि आपके रिश्ते में कभी भी कोई भी परेशानी न आए तो एक-दूसरे पर अधिकार जमाना छोड़ दें और हर काम में एक-दूसरे का साथ निभाएं। रिलेशनशिप में प्यार से रहने से किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं रहता है। पार्टनर के साथ अधिक से अधिक समय बिताने का प्रयास करें।

From around the web