अगर आप करने जा रहे हैं शादी, तो एक बार जरुर अपने पार्टनर से पूछे बस ये 4 सवाल
Wed, 12 Aug 2020
रिपोर्ट: प्राची गुलियानी
नई दिल्ली: शादी जिंदगी एक अहम पड़ाव है। शादी दो लोगों के बीच का रिश्ता नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच का रिश्ता है। जब दो लोगों को मेल होता है और बात शादी तक जाती है तो दो परिवारों का मेल होता है। दोनों परिवारों की इज्जत सब उस रिश्ते के साथ जुड़ जाती है। तो वहीं अगर आप किसी से प्यार करते है तो शादी से पहले अपने साथी से ये 4 बातें जरूर पूछें जिससे आपके जीवन में मनमुटाव नहीं आएगें। लेकिन आप इन बातों को नजरअंदाज करते है तो शायद आपकी जिंदगी में शादी के बाद कुछ मनमुटाव आ सकते है। इसलिए बेहतर है पहले ही उनकी राय जान लें। शादी जैसे रिश्ते में जुड़ने से पहले ही सब कुछ क्लीयर कर लेना समझदारी है। इन सवालों के जरिए आप अपने साथी को ओर भी अच्छे से जान पाओगे। साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि क्या आप दोनों एक -दूसरे के लिए सही है या नहीं? तो आइए जानते हैं क्या है वह सवाल—दबाव या कोई अफेयर—
अगर आप दोनों एक दूसरे से अनजान है और आपके माता-पिता की पसंद से आपकी शादी हो रही है। तो आप उनसे पूछे कहीं उन्हें जबरदस्ती या कोई दबाव के कारण तो उन्हें शादी के लिए तैयार नहीं किया गया है। आज के समय में अक्सर लोग शादी से पहले किसी न किसी के साथ रिलेशन में होते है। लेकिन परिवार वालों की वजह से वह एक नहीं हो पाते, इसलिए एक दोस्त की तरह उनसे शादी से पहले इस बात को अच्छे से सुनिश्चित कर लें कि आपके पार्टनर का कोई अफेयर तो नहीं है।
रोमांस और शारीरिक संबंध में सोच—
लोग अक्सर इस बात को लेकर पूछते हुए कतराते है लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। शादी से पहले अपने होने वाले साथी से इस बारे में एक बार जरूर बात करें। यह जानना जरूरी है कि उनका स्वभाव रोमांटिक है या नहीं इसके साथ ही वह रोमांस और शारीरिक संबंध के बारे में क्या सोच रखते है।
फैमिली प्लानिंग—
शादी से पहले उनसे उनकी फैमिली प्लानिंग के बारे में जरूर सोचे कि वह इस बारे में क्या सोचते है। क्या वह शादी के कितने समय बाद बच्चा चाहते हैं , और कितने बच्चे चाहते है। इसके अलावा वह हनीमून पर विश्वास करते हैं या नहीं। यह सब पूछने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सब जानना जरूरी है। इसे आपको उन्हें जानने में मदद मिलेगी
शादी के बाद जॉब—
शादी को लेकर आप अपने भविष्य के साथ नहीं खेल सकते। शादी से पहले ही क्लीर कर लें कि वह आपको जॉब करने देंगे या नहीं। उनसे पूछे क्या वह आपको शादी के बाद भी जॉब करने देंगे या नहीं? क्या उन्हें आपकी जॉब वाली लाइफस्टाइल से कोई परेशानी होगी? क्या वह आपको आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे या नहीं?