अगर आपसी संबंध में है कड़वाहट, तो अपनाये ये टिप्स

 
अगर आपसी संबंध में है कड़वाहट, तो अपनाये ये टिप्स

रिपोर्ट : प्राची गुलियानी

नई दिल्ली : आज के समय और पहले के समय में बहुत बदलाव आ चुका है। आज के समय में सबकी लाइफ इतनी व्यस्त है कि व्यक्ति के पास खुद के लिए टाइम नहीं होता। जिस कारण व्यक्ति अपनी फैमली से भी दूर हो जाता रहा है। जिसका असर बच्चों पर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि आज के टाइम में बच्चें बहुत जल्दी मानसिक तनाव में जा रहे है। आज के समय में मानसिक तनाव के कारण छोटी सी उम्र में बच्चे मृत्यू की ओर बढ़ रहे है। जिस कारण माता-पिता को अपने बच्चों का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसके लिए माता पिता को अपने बच्चों के साथ दोस्तों वाला रिश्ता रखना आवश्यक है। आमतौर पर देखा जाता है कि बच्चें अपने दोस्तों से खुलकर बात करते है। और वहीं बात अपने माता पिता से नहीं कर पाते। लेकिन कई बार दोस्तों से लड़ाई या दूरी के कारण वह अपनी बात किसी से शेयर ही नहीं कर पाते है। जिस कारण वह तनाव की ओर बढ़ने लगते है। जो उनके भविष्य के लिए सही नहीं।

आज हम आपको बच्चों के साथ दोस्तों की तरह रहने के कुछ टिप्स बताते है जिनकी मदद से आपका बॉन्ड मजबूत होगा। 

वादा---

आप अपने बच्चों के साथ हमेशा एक दोस्त की तरह पेश आए और उनसे वादा करें की कैसी भी स्थिति हो आप उनका साथ हमेशा देंगे। अक्सर बच्चे इस बात को लेकर काफी डरते हैं कि अगर उनकी गलती पकड़ी गई तो उनकों डाटा फटकारा जाएगा। जिस कारण वह सारी बाते अपने माता-पिता से शेयर नहीं कर पाते। इस परिस्थिति को सुधारने के लिए आप उन्हें समझाए की बच्चे गलतियां हर किसी से होती है अब हुई अगली बार ध्यान रखना। ऐसे कहकर आप उनको विश्वास दिलाए की आप उनके साथ है।

समय बिताएं----

आज के समय में हर कोई काम करता है जिस कारण बहुत से माता-पिता अपने बच्चों की तरफ ध्यान नहीं दे पाते। जिस कारण वह आपसे दूर होने लगता है। इस कारण आप कितने भी व्यस्थ हो लेकिन कुछ समय हर रोज आप अपने बच्चों के साथ बिताए समय बिताने से रिश्ता मजबूत होता है। इसके अलावा आप टाइम-टाइम पर कहीं घूमने का प्रोग्राम बनाए। जिसे आप उनके साथ समय बिता सकें और बच्चों के साथ एक दोस्त की तरह रहने की कोशिश करें।

हमेशा अवेलेबल रहें----

अगर आप अपने बच्चों को अच्छे दोस्त बनना चाहते हो तो हर टाइम उनके लिए अवेलेबल रहे। जब भी उन्हे आपकी जरूरत हो तब तब आप उनके पास हो। आपका पास रहना उनके लिए बहुत जरूरी है। साथ ही आप अपने बच्चों को एहसास दिलाते रहे कि आप उनके लिए हमेशा अवेलेबल हैं।

From around the web