पत्नी चूड़ी और सिंदूर पहनने से मना करती है तो उसे शादी मंजूर नही, कोर्ट ने लगाया मोहर

 
पत्नी चूड़ी और सिंदूर पहनने से मना करती है तो उसे शादी मंजूर नही, कोर्ट ने लगाया मोहर

रिपोर्ट : ए.के.रंजन

नई दिल्ली : अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लड़कियां अपने शादी के बाद भी चूड़ियां नहीं पहनती है और नाममात्र का सिंदूर लगाकर उसे अपने बालों से छिपाती है जिससे वो पहले की ही तरह दिखें। एक ऐसे ही मामले में गुवाहटी हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर कोई पत्नी चूड़ी और सिंदूर पहनने से मना करती है तो इसका मतलब है कि उसे वो शादी मंजूर नहीं है। जिस आधार पर कोर्ट ने एक शख्स को तलाक भी दे दिया। गौरतलब है कि हाईकोर्ट की दो सदस्यीय बेंच ने यह टिप्पणी कर तलाक की याचिका मंजूर करते हुए फैसला दिया।

इस मामले पर सुनवाई के दौरान जस्टिस अजय लांबा और जस्टिस सौमित्र सैकिया की डबल बेंच ने कहा कि इन परिस्थितियों में अगर पति को पत्नी के साथ रहने को मजबूर किया जाए तो यह उसका उत्पीड़न माना जा सकता है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि, 'पत्नी अगर चूड़ी शाखा और सिंदूर नहीं पहनती है तो ये उसे कुंवारी दिखाता है या फिर इसका मतलब है कि उसे शादी मंजूर नहीं है। पत्नी का ऐसा व्यव्हार दर्शाता है कि वह अपने विवाह को जारी रखना नहीं चाहती है।'

आपको बता दें कि इससे पहले फैमिली कोर्ट ने पति की इस याचिका पर तलाक की मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद जब यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने फैमिली कोर्ट के फैसले को पलटते हुए तलाक की याचिका को मंजूरी दे दी।  गौरतलब है कि इस कपल की शादी फरवरी 2012 में हुई थी। पति ने बताया कि शादी के सिर्फ एक महीने के बाद से ही पत्नी उस पर परिवार से अलग रहने का दबाव बना रही थी। पत्नी का कहना था कि वह उसके परिवार के साथ नहीं रह सकती है। पति ने आगे बताया कि जब उसने पत्नी के अलग रहने की बात नहीं मानी तो दोनों के बीच झगड़े होने लगे। जिसके बाद 30 जून, 2013 से ही यह दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।

पति ने आरोप लगाया कि अलग होने के बाद उसकी पत्नी ने उसके और परिवार के ऊपर उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। कोर्ट ने कहा कि पति और ससुराल पर प्रताड़ना पर प्रमाणित होने योग्य आरोप लगाना क्रूरता के बराबर है। कोर्ट ने यह भी कहा कि फैमिली कोर्ट ने इस तथ्य को भी पूरी तरह से नजरअंदाज किया था कि महिला अपने पति को उसकी बूढ़ी मां के प्रति दायित्वों को निभाने से रोकती थी, ये क्रूरता की श्रेणी में आता है। आपको बता दें कि शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा, जब कोर्ट ने लड़की के सिंदूर, शाखा और चूड़ी को आधार मानकर तलाक की याचिका पर मंजूरी दी हो।

From around the web