क्या आपका रिश्ता भी पहुंच चुका हैं टूटने की कगार पर ? तो करें ये 3 काम और हमेशा रहें साथ-साथ

रिपोर्ट: प्राची गुलियानी
नई दिल्ली: रिश्ता बनाने से ज्यादा रिश्ता निभाने में मेहनत लगती है। ये बात तो आपने हर किसी से सुनी होगी। लेकिन फिर भी हर रोज दुनियाभर में तलाक हो रहे है। लोग एक दूसरे से अलग हो रहे है। अगर आप अपने साथी से प्यार, इज्जत करते है लेकिन उसके बाद भी वह आपसे अलग होना चाहता है तो कोई तो ऐसी बात होगी जिसके कारण इतना सब करने के बाद भी तलाक की नौबत आ गई। तो चलिए आज बात करते हैं शादी को टूटने से बचाने के कुछ टिप्स के बारे में, इन कामों को करने से कभी तलाक की नौबत ही नहीं आएगी—
आप दोनों एक ही है—
हर रिश्ते में प्यार के साथ झगड़ा भी होता है। रिश्तों में असहमति या फिर नोक-झोंक की नौबत तो अक्सर आती है। लेकिन जब बात आए बाहर के लोगों की आप दोनों को अलावा जो भी है परिवार या दोस्तों के सामने हमेशा एक दूसरे को एक ही टीम में समझें। अपने साथी की दूसरों के सामने तारिफ करें अच्छाइयों के बारे में बात करें। रिश्ते टूटने से बचाने की सबसे पहली सीढ़ी यही है।
उम्मीदें –
इंसान का दिल बच्चे के दिल जैसा शरारती होता है वो अक्सर उम्मीदें लगा लेता है। लेकिन एक इंसान से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाना गलत है। कई बार वह आपकी सभी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते तो आपको बुरा लगेंगा कि आखिर ऐसा क्यूं वह एक ही समय में पति, प्रेमी, दोस्त और किसी बड़े की भूमिका निभा सकते है। लेकिन उम्मीद लगाकर रखना वो गलत है।
प्यार और सहानूभूति—
रिश्ते में एक दूसरे के लिए सम्मान होना अच्छी बात है। लेकिन इसके साथ रिश्ते में प्यार और सहानुभूति होना भी जरूरी है। उदाहरण के लिए अगर एक दिन आप दोनों शाम को काम करके थक गए हो तो आप में से एक ज्यादा थक गया है तो दूसरे वाले को बिना कोई परेशानी दिक्कत महसूस किए घर का काम निपटा लेना चाहिए।