सेक्स की चाहत में लड़कों को मोहपाश में बांधने की कोशिश कर रही थी लड़कियां, फिर ...

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट के बीच भी हनी ट्रैप का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है, एक तरफ जहां लोग सेक्स की चाहत में लडजड़कियों के मोहपाश में फंस रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ लड़कियों के हुस्न की आड़ में गोरखधंधें चलाने वालों की बल्ले-बल्ले है। हालांकि राज्य और केंद्र सरकार लगातार ऐसे मामलों पर नजर बनाये हुए है, जिसके शिकार सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि वरिष्ठ अधिकारी भी होते है।
एक ऐसा ही मामला यूपी के अलीगढ़ की है, जहां लड़कियों के हुस्न की आड़ में लोग अपना गोरखधंधा चलाने के साथ ही सेक्स रैकेट का भी संचालन करते थे। जिसका भंडाफोड़ अलीगढ़ पुलिस ने की। गौरतलब है कि कुछ लोगों ने हनी ट्रैप के तहत अलीगढ़ के गभाना थानाक्षेत्र निवासी पंकज कुमार को फंसाने की कोशिश की। इस दौरान जहां उन लोगों ने पंकज का अपहरण किया। वहीं उनलोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर उनकी पत्नी से रूपये ऐंठने की भी कोशिश की। जिसे लेकर पीड़िता के ससुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराया।
आपको बता दें कि इस तहरीर के बाद पुलिस ने लगातार अलीगढ़ के कई इलाकों में छापेमारी की। जिसे लेकर उन्हें कामयाबी आज शहर के गाँधी पार्क थानाक्षेत्र के एक घर में मिली। बता दें कि इस छापेमारी में एक महिला व दो व्यक्तियों को भी गिरफ़्तार किया गया है। वहीं इनके पास से बड़ी संख्या में कंडोम व शक्तिवर्धक दवाईयां होने के साथ ही तमंचा व कारतूस भी बरामद किये गये हैं।
आईपीएस अधिकरी विकास कुमार ने इस मामले पर जानकारी देत हुए बताया कि 29 नवंबर को थाने में गभाना थाने के गांव रामपुर निवासी पंकज कुमार के पिता सज्जन पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था, जो बीएसएफ में हेडकांस्टेबिल है। उन्होंने रिपोर्ट में दो लाख रूपये की फिरौती मांगे जाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद बदमाशों ने 40 हजार रूपये की मांग की। बदमाश हर बार जगह बदल कर फोन करते थे। फोन में एक ही सिम का उपयोग करने पर सर्विलांस के माध्यम से बदमाशों की लोकेशन पता कर कल रात में शहर के गांधी पार्क थाने की पुलिस के सहयोग से धनीपुर ब्लॉक गली नम्बर 1 में डा. ब्रजेश सिंह के मकान पर छापा मारा गया, जहाँ से अपह्रत सज्जन पाल को बरामद कर शीशपाल व भूपेन्द्र सहित एक महिला गौरी को गिरफ्तार कर लिया।
आईपीएस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस मिला व मौके से काफी मात्रा में कण्डोम व शक्ति वर्धक गोलियां भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार बदमाशों द्वारा सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। साथ ही हनी ट्रैप कर लोगों की वीडियो फ़ोटो वाइटल करने की धमकी देकर उनसे फ़िरौती व रकम ऐंठने काम काम ये गिरोह करता था। इसमें कई लड़के व लड़कियां शामिल है जो मौके से फ़रार हो गये। पकड़े गए आरोपियों ने अपह्रत किए गए व्यक्ति सज्जन पाल को बलात्कार व उसके फोटो वायरल करने की धमकी देते हुये फ़िरौती मांगी गई थी। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को अलग-अलग धाराओं में आज जेल भेज दिया है।