शर्मनाक : बीजेपी विधायक ने दिया महिला नेता को धक्का, गर्भ में हुई बच्चे की मौत

 
शर्मनाक : बीजेपी विधायक ने दिया महिला नेता को धक्का, गर्भ में हुई बच्चे की मौत

नई दिल्ली: नशा किस कदर लोगों के सर पर चढ़ता हैं, ये सभी जानते हैं। चाहे वो बोतल का नशा हो या सत्ता का। बोतल का नशा भला कुछ देर बाद तो उतर ही जाता है, लेकिन सत्ता या ताकत का नशा जल्द नहीं उतरता। जिसके भुक्तभोगी आम जनता होते है या अन्य नौकरीपेशा लोगा। एक ऐसा ही मामला कर्नाटक से सामने आया है, लेकिन यहां यह मामला किसी साधारण लोग की नहीं दो खास लोगों की है, जो एक ही पार्टी में है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पर एक महिला बीजेपी नेता को धक्का देने का आरोप लगा है। वहीं जिस महिला बीजेपी नेता को धक्का दिया गया, वह तीन महीने की गर्भवती थी। धक्का देने के कारण बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई। बहरहाल अब इस मामले में पीड़ित बीजेपी नेता अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है।

आपको बता दें कि उस महिला नेता का नाम चांदनी नाईक है। बीजेपी के विधायक सिद्दू सावदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी पार्षद चांदनी नाईक के पति नागेश नाईक ने कहा कि, 'बीजेपी विधायक सिद्दू सावदी और उनके समर्थकों ने मेरी पत्नी को धक्का दिया, जो कि 3 महीने की गर्भवती थी। उसका अब गर्भपात हो गया है। हम इस मामले को कानूनी रूप से लड़ेंगे।'

खबरों के मुताबिक चांदनी नाईक पर यह हमला 9 नवंबर को बगलकोट में नागरिक निकाय चुनाव के दौरान किया गया था। उस दौरान बीजेपी के विधायक और उनके समर्थकों के जरिए चांदनी नाईक से बदसलूकी की गई थी। इसके बाद विधायक और उनके समर्थकों ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया था। जिसके कारण अब महिला बीजेपी नेता का गर्भपात हो चुका है।

From around the web