शादी समारोह की जगह अस्पताल पहुंचा दुल्हा, पुलिस ने बीच रास्ते से पकड़ा

रिपोर्ट : ए.के.रंजन
नई दिल्ली : देश में कोरोना केस के बढ़ते मामलों के बावजूद भी लोग अपने लापरवाही से बाज नहीं आ रहे, जिसे लेकर लगातार प्रशासन और अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि सरकार हमेशा आगाह करती है कि अगर आपको किसी तरह का सिम्टम्स है तो आप खुद को घरों में कैद रखें और डॉक्टरी सलाह पर दवा लें। लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपने हरकतों से बाज़ नहीं आते।
एक ऐसी ही घटना अमेठी के शुक्ल बाजार की है. जहां पुलिस को देर रात बाराबंकी बॉर्डर से पकड़कर अस्पताल भेजना पड़ा। गौरतलब है कि शादी को जाने वाले दुल्हे और उसके पिता दोनों में कोरोना के लक्षण थे, जिसे लेकर उन्होंने कोरोना टेस्ट भी करवाये थे, लेकिन रिपोर्ट में विलंब होता देख, उन्होंने शादी के डेट को नहीं टाला और शादी करना जरूरी समझा।
जिसे लेकर उन्होंने बिना रिपोर्ट आये ही शादी समारोह की तैयारी की और बारात लेकर दुल्हन लाने निकल पड़े। स्वास्थ विभाग जब इनकी रिपोर्ट लेकर इनके घर पर आई तो इन्होंने देखा की घर पर ये दोनों नहीं है। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी मांगी, तो उन्हें मालूम चला कि ये दोनों शादी समारोह को निकल पड़े है। जिसके बाद इन्होंने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने देर रात इन दोनों को बाराबंकी की सीमा से पकड़कर इन्हें स्वास्थ हिरासत में ले लिया। और इन्हें स्वास्थ ट्रीटमेंट को लेकर हॉस्पीटल में एडमिट कराया।