बकरे की दावत ना देने पर बिरादरी से बाहर निकाला !, थी बेटी की शादी

 
बकरे की दावत ना देने पर बिरादरी से बाहर निकाला !, थी बेटी की शादी

नई दिल्ली : आपने अक्सर ऐसा लोगों को कहते हुआ सुना होगा कि बेटी समाज की होती है, इसलिए उन्हें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे उनकी जग-हंसाई ना हो। लेकिन इससे उलट उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक शख्स को अपनी बेटी ब्याहनी महंगी पड़ गई, जिसे लेकर गांव के कुछ लोगों ने उसे बिरादरी से बाहर निकाल दिया।

गौरतलब है कि ललितपुर जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला लक्ष्मीपुर निवासी मु. सलीम पुत्र इद्दू खां राईन की बेटी की शादी थे, जिसे लेकर उसने गांव वालों को निमंत्रण दिया। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने उसे निमंत्रण में आने पर बकरे की दावत देने को कहा, नहीं तो घर से ही शादी करने की बात कही।

पीड़ित ने कहा कि उसने शादी के बाद जब उन्हें एकत्रित किया तो उन्होंने उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया, जिस पर उसने नकद रकम सभी के सामने रख दी। फिर भी बीते 14 अगस्त को एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने उसके यहां शादी में आने का कार्ड दिया तो समाज के लोगों ने उससे कहा कि अगर वह उसे शादी में बुलाएगा तो वे शादी में नहीं आएंगे। 

जिस पर उसने शादी का कार्ड उससे वापस ले लिया। इससे उसकी समाज में बेइज्जती हुई है। आगे भी उसे लड़कियों की शादी करनी है, जो मुश्किल होगी। आपको बता दें कि इन सारी परेशानियों को लेकर पीड़िता ने सीएम योगी से गुहार लगाई है और कहा है कि वह अपने परिवार का भरण पोषण फल व सब्जी बेचकर करता है। उसकी सात पुत्रियां हैं और शिक्षा और उनकी शादी का इंतजाम भी वह फल-सब्जी बेच कर किसी प्रकार कर पाता है। 

From around the web