किचन में बैठकर करें ऐसे रोमांस, बढ़ेगी रिश्तों में मिठास

 
किचन में बैठकर करें ऐसे रोमांस, बढ़ेगी रिश्तों में मिठास

रिपोर्ट : प्राची गुलियानी

एक रिश्ते को चलाने के लिए प्यार और विश्वास की जरूरत होती है। लेकिन कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपके रिलेशनशिप में बोरियत आने लग जाती है। दोनों एक दूसरे के प्रति उदासीनता महसूस करने लगते है। इसका मतलब यह नहीं की वह दोनों एक दूसरें के साथ रहना नहीं चाहते लेकिन आज के समय में जिंदगी बहुत भागदौड़ वाली है। जिसके वजह से लोग अपने साथी परिवार को समय नहीं दे पाते है। लेकिन इसे दूर किय़ा जा सकता है रिश्ते में बोरियत को दूर करने के लिए आप छोटी-छोटी कोशिशें कर सकते है। जिसे एक-दूसरे को प्यार का अहसास हो सके। आप कुछ रोमांटिक भी कर सकते है। कुछ भी जिसे आपके रिश्ते में फिर से पहले जैसी ताजगी आ जाए। तो आज हम बात करने वाले है रिश्ते को मजबूत और ताजा बनाने के लिए ये टिप्स अपना सकते है---

पार्टनर की तारीफ करें

कई बार हम अपनी लाइफ में इतने बिजी हो जाते है कि अपने साथी की अच्छाइयों तक को भूल जाते हैं। लेकिन अब ऐसा करना छोड़ दीजिए। उसके लिए भी समय निकालना शुरू कीजिए। उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितना खास है वह कितना खुबसूरत और अच्छा इंसान है। उन्हें अहसास दिलाएं वह आपकी जिंदगी में क्या जगह रखते है। उन्हें विश्वास दिलाए कि आप उनके लिए कितने खास है। एक कमरे में एक साथ सोने का यह मतलब ये नहीं की फिजिकल रिलेशन ही हो कोशिश करें उस समय में अपने पुराने बिताए बेहतरीन यादगार पलों को याद करें।         

पुरानी यादों को ताज़ा

कई बार हम काम में इतने से व्यस्त हो जाते है कि भूल जाते है कि एक समय ऐसा भी हुआ करता था जब हम अपने साथी के दीवाने हुआ करते थे। अपने रिश्तें में मिठास और मजबूती लाने के लिए पार्टनर के लिए समय निकालें। उनके साथ बैठे पुराने किस्सो पर बात करें। एक-दूसरे को याद दिलाएं कि आप उन दोनों कितने खुश हुआ करते थे और अब भी हैं। उस समय भी साथ थे और आज भी साथ है। एक-दूसरे की तस्वीरें देखें पुराने तोहफे देखे याद करें।

मिलकर खाना बनाएं

किचन में खट्टा मीठा रोमांस तो आपने सुना ही होगा तो आप भी अपने पार्टनर के साथ कोई स्पेशल डिश बनाएं। खाना बनाते वक्त एक-दूसरे की मदद करें। ऐसे में एक-दूसरे में प्यार बढ़ेगे।

From around the web