स्मोकिंग करने वालों के लिए खतरनाक खबर, कोरोना से मरने का खतरा भी 50% से ज्यादा...

 
smoking

नई दिल्ली: देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में WHO ने कुछ ऐसा कहा है, जो स्मोकिंग करने वालों की चिंता बढ़ाने वाला है। WHO चीफ ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयेसस ने स्मोकिंग करने वालों को चेतावनी दी है कि उन्हें आम लोगों की तुलना में कोरोना से गंभीर बीमारी होने और मौत का खतरा 50% तक अधिक है।

WHO कमिट्स टू क्वाइट तंबाकू अभियान को लेकर जारी बयान में ट्रेडोस अधनोम ने कहा, कोरोना से स्मोकिंग करने वाले लोगों में कैंसर, दिल की बीमारी और सांस लेने जैसी बीमारी पैदा हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: 'जेल जाएं पर चाय न जाए', गिरफ्तार होने पर भी नहीं छोड़ी चाय

मौत का खतरा भी 50% ज्यादा

उन्होंने कहा, स्मोकिंग करने वालों में गंभीर बीमारी और मौत का खतरा  50% ज्यादा है। इसलिए स्मोकिंग को छोड़कर इस रिस्क को कम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, हम देशों से अपील करते हैं कि वे WHO अभियान से जुड़ें और तंबाकू फ्री वातावरण बनाएं, जो लोगों को जानकारी, समर्थन और तंबाकू छोड़ने में उपयोगी टूल्स उपलब्ध कराए।

यह भी पढ़ें: कनाडा से सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीर, एक स्कूल में 200 से अधिक बच्चों के शव मिले

भारतीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को मिला अवार्ड

इसके साथ ही WHO चीफ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को विशेष मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान देश में ई-सिगरेट और तंबाकू उत्पादों (HTPs) पर प्रतिबंध लगाने के 2019 के राष्ट्रीय कानून के कारण तंबाकू नियंत्रण के लिए मिला। 

हालांकि, WHO ने दो दावा किया है, वैसा ही दावा भारत सरकार ने पिछले साल किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि कोरोना से स्मोकिंग करने वालों को ज्यादा खतरा है।

From around the web