बीमारी के कारण चीन की महिला का पेट बना गुब्बारा, 19 किलो है पेट का वजन

 
बीमारी के कारण चीन की महिला का पेट बना गुब्बारा, 19 किलो है पेट का वजन

रिपोर्ट : रितिका आर्या

नई दिल्ली : मोटापा इस ऐसी समस्या बन चुका है जिसने हर घर में अपना शिकार किसी ना किसी को बना ही लिया है। यह मोटापा जितनी तेजी से बढ़ता है कम होने में उसे दुगना समय लगाता है लेकिन चीन की एक महिला को उस वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ा जब अचानक ही उसके पेट फूलने लगा। अचानक रहस्यमई तरीके से फूल रहे इस महिला के पेट के कारण उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिला का पेट इस कदर बढ़ चुका है कि वह एक विशालकाय गुब्बारे की तरह दिखने लगा है।

बता दें, चीन की हुआंग गॉक्सियन दो बच्चों की मां हैं जिनका वजन 121 पाउंड है, जिसमें अकेले उनके पेट का वजन 44 पाउंड है। जो कि शरीर के कुल वजन का लगभग 36 प्रतिशत है। हुआंग का ये कहना है कि उनका पेट फूलने की शिकायत करीब दो साल पहले शुरू हुई थी। हुआंग का कहना है कि उन्होंने शुरू में इसे आम मोटापा समझा था लेकिन अब ये उनके लिए परेशानी का कारण बन गया है।

हुआंग के मुताबिक, जब पेट में दर्द होने पर वह डॉक्टर के पास पहुंची तो शुरुआती इलाज में उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं बाद में उनका पेट लगातार फूलता गया। हुआंग का कहना है कि एक विशेषज्ञ को देखने के बाद उन्हें लगता है कि उनका इलाज संभव है, और जल्द ही इस रोग से उन्हें मुक्ति मिल सकती है। हुआंग कहती हैं कि इसके लिए उन्हें 4,320 डॉलर की आवश्यकता है। वहीं पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है।

हालांकि डॉक्टरों ने हुआंग को बताया था कि वह कई बीमारियों जैसे की लीवर सिरोसिस, ओवरी के कैंसर, ट्यूमर और पेट और छाती में तरल पदार्थ के असामान्य बिल्डअप से पीड़ित है। वहीं कोई भी डॉक्टर यह पता लगाने में सक्षम नहीं था कि उसका पेट क्यों भरा हुआ था।

From around the web