कॉफी देखकर गुस्साई गर्लफ्रेंड, लगाया धोखा का आरोप, 90 हजार से भी अधिक बार...

 
कॉफी देखकर गुस्साई गर्लफ्रेंड, लगाया धोखा का आरोप, 90 हजार से भी अधिक बार...

नई दिल्ली : अक्सर आपने देखा या सुना होगा कि कॉफी प्यार की पहली सीढ़ी होती है, यानी जिन्हें अपने प्यार की पहली शुरूआत या प्रपोज करना होता हैं तो वे अपने पार्टनर को कॉफी पर लेकर जाते है। लेकिन यहां कॉफी दो लव पार्टनरों के बीच दूरियां बन गई। एक ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर धोखा देने का आरोप ल गाया, जिस राज को खोला कॉफी ने।

आपको बता दें कि इस कहानी को अबतक 90 हजार से भी अधिक बार सुना जा चुका है। डेनियल ने बताया कि एक दिन उसका ब्वॉयफ्रेंड देर से घर आया। उसके हाथ में एक कॉफी कप था जो वो घर लेकर आया था। डेनियल ने उससे देर से आने की वजह पूछी। उसके ब्वॉयफ्रेंड ने बताया कि वो किसी काम से बाहर गया था और घर आने से पहले उसे कॉफी पीने की इच्छा हुई।

वो कॉफी पीने के लिए कॉफी शॉप पर गया और कॉफी लेकर घर चला आया। डेनियल को उसकी इस बात पर थोड़ी हैरानी हुई उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड से पूछा, 'तुम मेरे लिए कॉफी लेकर क्यों नहीं आए?'

डेनियल ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के हाथ से कॉफी का कप ले लिया और कॉफी पीने लगी। तभी अचानक डेनियल ने देखा कि उस प्लास्टिक कॉफी कप के पीछे की तरफ कुछ लिखा हुआ है। उसने गौर से देखा तो उस पर ब्रिटनी लिखा था जो उसके ब्वायफ्रेंड की पूर्व गर्लफ्रेंड का नाम था। दरअसल डेनियल का ब्वॉयफ्रेंड जिस शॉप से कॉफी लेकर आया था वहां कॉफी ऑर्डर करने वाले का नाम कॉफी कप पर लिखकर उसे दिया जाता है। डेनियल को ये समझते देर नहीं लगी कि ये कॉफी उसके ब्वायफ्रेंड की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऑर्डर की थी और उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे धोखा दे रहा है।

जब डेनियल ने कॉफी कप दिखाते हुए अपने ब्वॉयफ्रेंड से पूछा कि इस पर ब्रिटनी क्यों लिखा है तो उसने कहा, 'कॉफी सर्व करने वाले ने गलती से कप पर अपना ही नाम लिख दिया है क्योंकि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड के नाम की स्पेलिंग ये नहीं है।'

ये सुनकर डेनियल का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने वो कॉफी कप अपने ब्वॉयफ्रेंड के मुंह पर दे मारा और वहां से चली गई। आपको बता कि इस दौरान डेनियल ने अपने वीडियो में लोगों को प्लास्टिक का डमी कप भी दिखाया। बता दें कि यह कहानी लगातार टिक टॉक पर वायरल हो रहा है।   

From around the web