PPE Kit में एंबुलेंस चालक ने जमकर किया Corona dance...

रिपोर्ट: सौरभ सिंह
हल्द्वानी: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सभी परेशान है। कोरोना वायरस न सिर्फ लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर रहा है, बल्कि लोगों के दिल और दिमाग पर भी गहरा असर कर रहा है। लगातार मेडिकल स्टाफ,डॉक्टर तनाव में काम कर रहे हैं। हालांकि इस कोरोना संकट के बीच वो तनाव को कम करने का पूरा प्रयास भी कर रहे हैं। तनाव को कम करने का कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एम्बुलेंस ड्राइवर महेश ठुमके लगाकर अपना तनाव दूर कर रहे है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो हल्द्वानी का बताया जा रहा है कि वीडियो का है, जिसमें एक व्यक्ति PPE KIT पहने कर बारात में ठुमके लगाए रहा है। ये वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है। जिसमें एक शख्श बारात में बैंड की धुन पर थिरक रहा है। डांस करने वाले शख्स का पूरा शरीर पीपीई किट से ढका हुआ है।
बताया जा रहा है सोमवार रात अस्पताल के बाहर से एक बारात निकल रही थी। इसी दौरान अस्पताल के बाहर खड़ी एक एम्बुलेंस का ड्राइवर भी बारात में डांस करने लगा और काफी देर तक थिरकता रहा।हालांकि इस दौरान बाकी बारातियों ने पीपीई किट पहने इस शख्श से दूरी बनाना ही बेहतर समझा। डांस करने वाले एम्बुलेंस ड्राइवर महेश के मुताबिक वो लगातार तनाव में काम कर रहे हैं। इसलिए थोड़ा मन को हल्का करने के लिए बारात में ठुमके लगा लिए।