वीडियो मीटिंग के बाद कैमरा बंद करना भूला युवक, कैमरे में कैद हो गया ऐसा दृश्य

रिपोर्ट : शिखा शर्मा
नई दिल्ली : कोरोना महामारी के समय दुनियाभर में आजकल सभी लोग work from home कर रहे है ज्यादातर ऑफिस में मीटिंग zoom पर ही होती है । एक ऐसी ही Video meeting का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ब्राजील (Brazil ) के रियो डी जनेरिया परिषद (Rio de Janeiro city council) की बैठक में उस सयम शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई जब एक कपल जूम ऐप ( Zoom ) पर वीडियो मीटिंग ( Video meeting ) के दौरान sex करते हुए लाइव हो गया। दरअसल मीडिंग के बाद इस कपल ने अपने लैपटॉप का कैमरा बंद नहीं किया था जिससे यह पूरी घटना लाइव हो गई। इस बैठक की अध्यक्षता सोशलिज्म और लिबर्टी पार्टी (Socialism and Liberty Party) के एक सदस्य लिओनेल ब्रिजोला (Leonel Brizola) ने की थी।
इस शर्मनाक घटना zoom पर दृश्यों को relayed होने के बाद भी Leonel Brizola ने अपनी बैठक को जारी रखा। रियो डी जनेरियो नगर परिषद की बैठक में कोरोना (corona) संकट को देखते हुए छात्रों को खाने के गारंटी पर चर्चा हो रही थी। बता दें कि सोशल मीडियो में शेयर किए जा रहे वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि कैसे स्क्रीन के बाईं ओर दाईं ओर स्थित मिडिल रो में zoom पर बैठक के दौरान उसमें हिस्सा लेने वाला एक शख्स अचानक मीटिंग छोड़कर चला जाता है और अपने लैपटॉप का कैमरा बंद किए बिना सेक्स करने लगता है।
बता दें कि यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि यह बैठक योजना के अनुसार चल रही थी, इसी बीच उसमें शामिल एक प्रतिभागियों ने चर्चा करनी बंद कर दी और सेक्स करने लगा। इस दौरान उसका कैमरा ऑन था। स्थानीय अखबारों के मुताबिक यह व्यक्ति पार्षद नहीं था। बताया जा रहा है कि यह बैठक बिना किसी रुकावट के करीब 4 घंटे तक जारी रही । इस दौरान अन्य पार्षदों ने पूरी घटना को देखा लेकिन इसे अनदेखा करने का निर्णय लिया और इस मामले पर चर्चा जारी रखी।
ब्रिजोला (Brizola ) ने इस घटना पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी इस घटना पर नजर पड़ी तो हमने तुरंत प्रतिभागियों से ऑडियो और वीडियो को नियंत्रित करने वाले लोगों से कहा कि वे इसे फीड से हटा दें।। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना में शामिल व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई या नहीं। पूरी घटना अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है।